लखनऊ: राजधानी लखनऊ का नगरीय सेवा विस्तार किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के 88 गांव नगर निगम सीमा में जोड़ दिए गए हैं और इसको लेकर राज्यपाल की औपचारिक मुहर भी लगाई जा चुकी है. उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग की तरफ से इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
नगर निगम में 88 गांवों को जोड़ा गया
पिछले महीने नगर निगम में 88 गांवों को जोड़ने का कैबिनेट से फेसला हुआ था. उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की औपचारिक मुहर लगने के बाद नगर विकास विभाग की तरफ से नगर निगम में 88 गांवों को जोड़ने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नगर निगम प्रशासन की तरफ से वहां पर बेहतर पेयजल आपूर्ति सीवरेज सिस्टम सहित अन्य शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर काम किया जाना है.
इसे भी पढ़ें:-जेएनयू विवाद पर बोले अखिलेश: पॉलिटिकल एजेंडे के तहत बनाया जा रहा है माहौल
नगर निगम का सेवा विस्तार करते हुए अब जो 88 गांव जोड़े गए हैं, उसको लेकर करीब 600 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल राजधानी लखनऊ के नगर निगम का हो गया है. सेवा विस्तार होने से नगर निगम प्रशासन के सामने शहर को साफ सुथरा और संवारने को लेकर चुनौतियां भी हैं.