लखनऊ: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मंगलवार को राजधानी में बड़ा कीर्तिमान बनाया जाएगा. मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार शहर में वृहद कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत जनपद में कुल 147 केंद्रों के 348 टीकाकरण बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा. इन बूथों पर औसतन 250 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा. इन केंद्रों में 12 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों यथा- बलरामपुर चिकित्सालय, डाॅ. एसपीएम चिकित्सालय, लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, केजीएमयू, एसजीपीजीआई, डाॅ. आरएमएल चिकित्सालय, बीआरडी चिकित्सालय महानगर, राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय साढ़ामऊ, 100 शैय्या चिकित्सालय ठाकुरगंज, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंती बाई चिकित्सालय तथा 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 81 वर्क प्लेस सीबीसी सहित 15 अन्य स्थान शामिल हैं.
87,000 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य
मंगलवार को 87,000 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान में कोविशल्ड और कोवैक्सीन दोनों प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग करते हुए लाभार्थियों को पहली और दूसरी खुराक लगाई जाएगी. इस अभियान के लिए ऑनलाइन स्लाॅट बुकिंग के अतिरिक्त वर्क पलेस सीबीसी भी बनायी गयीं हैं. जिसमें लाभार्थियों को अपनी आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस इत्यादि) लेकर चिन्हित स्थानों पर जाना होगा. जहां लाभार्थी को को-विन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए टीकाकरण किया जाएगा. इस अभियान में लाभार्थियों की सुविधा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा.
इस टीकाकरण अभियान के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त अपर नगर मैजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारीगण और अपर जिलाधिकारीगण तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठक कर तैयारियों की गहन समीक्षा की. बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि सेक्टर स्कीम के तहत पूर्व में गठित 24 सेक्टर्स के प्रत्येक सेक्टर प्रभारी चिकित्साधिकारी, सेक्टर प्रभारी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित किए गये टीकाकरण केंद्रों/बूथों का सघन निरीक्षण कर लें. साथ ही सुनिश्चित कराएं कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण के लिए आने वाले व्यक्तियों के वेटिंग एरिया, टीकाकरण चेम्बर तथा ऑब्जर्वेशन एरिया और आकस्मिक चिकित्सा सुविधा के लिए एईएफआई और स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था एवं गर्मी/बरसात के दृष्टिगत बैठने के लिए पर्याप्त स्थान/छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस महाभियान में शामिल होकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करें.
केजीएमयू में कर्मियों का तबादला
केजीएमयू में कर्मियों के स्थानांतरण किए गए हैं. इसमें फार्मासिस्ट, पीआरओ से लेकर लिपिक संवर्ग के कर्मचारी शामिल हैं. यह सभी कर्मी वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात थे. कुलपति डॉ. बिपिन पुरी के निर्देश पर कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने आदेश जारी किया है. इसमें ट्रॉमा सेंटर में तैनात फार्मासिस्ट राम कुमार को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. एचआरएफ में तैनात महेंद्र नारायण त्रिपाठी को उप चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में काम देखेंगे. फार्मासिस्ट सुशील कुमार विद्यार्थी को रेस्पीरेटरी मेडिसिन से विभाग की ओपीडी में भेजा गया है. अभिलाषा वर्मा को क्वीनमेरी से ओपीडी में तैनाती दी गई है. सुशील कुमार कनौजिया को पोस्टमार्टम से हटाकर उप चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में सीएम-पीएम फंड देखेंगे.
इसे भी पढ़ें- UP Vaccination Update: जुलाई में 1 करोड़ 71 लाख लोगों को लगाई गई वैक्सीन, छात्रों के लिए चलाया जाएगा अभियान