ETV Bharat / state

लखनऊ में टूटा कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले नए 84 पॉजिटिव मरीज - लखनऊ कोरोना लेटेस्ट न्यूज

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. राजधानी में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले मंगलवार को पाए गए हैं. यहां 24 घंटे में कोरोना के 84 नए मरीज मिले हैं.

राजधानी में मिले नए 84 कोरोना मरीज
राजधानी में मिले नए 84 कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:08 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को राजधानी में कोरोना विस्फोट हुआ, लखनऊ में 24 घंटे के भीतर 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को लखनऊ में 84 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित सामने आये हैं, जिनमें 18 महिला एवं 66 पुरुष हैं.

कहां पाए गए मरीज
पॉजिटिव पाए गए मरीजों में टिकैतगंज से 1, एलडीए से एक, राजाजीपुरम से एक, 102 एंबुलेंस कॉल सेन्टर के 33 कर्मचारी, गोमतीनगर से दो, एकतानगर से एक, जानकीपुरम से 6, ऐशबाग से एक, यासीनगंज से एक, जियामऊ से एक, सरोजनी नायडू मार्ग से एक, महानगर से एक, अलीगंज से दो, इंदिरानगर से दो , कैंट से 30 रोगी हैं. इस प्रकार कुल 84 संक्रमित मिले हैं.

16 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
बीते दिनों इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मानते हुए इनके सैंपल लिए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. इन सभी को लखनऊ के लेवल 1 कोविड 19 अस्पताल में भेज कर कोरोना वायरस का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ साथ 16 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिनमें केजीएमयू से 8, एसजीपीजीआई से 5, एलबीआरएन से 3 हैं. साथ ही 26 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के लिए कहा गया है. 12 कंटेनमेंट जोन हटाने के लिए भी जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है.

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की जा रही है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संपर्क में आए हुए लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जा सके. साथ ही कोरोना के संक्रमण को समय रहते फैलने से रोका जा सके और उसके प्रभाव को भी कम किया जा सके.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को राजधानी में कोरोना विस्फोट हुआ, लखनऊ में 24 घंटे के भीतर 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को लखनऊ में 84 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित सामने आये हैं, जिनमें 18 महिला एवं 66 पुरुष हैं.

कहां पाए गए मरीज
पॉजिटिव पाए गए मरीजों में टिकैतगंज से 1, एलडीए से एक, राजाजीपुरम से एक, 102 एंबुलेंस कॉल सेन्टर के 33 कर्मचारी, गोमतीनगर से दो, एकतानगर से एक, जानकीपुरम से 6, ऐशबाग से एक, यासीनगंज से एक, जियामऊ से एक, सरोजनी नायडू मार्ग से एक, महानगर से एक, अलीगंज से दो, इंदिरानगर से दो , कैंट से 30 रोगी हैं. इस प्रकार कुल 84 संक्रमित मिले हैं.

16 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
बीते दिनों इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मानते हुए इनके सैंपल लिए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. इन सभी को लखनऊ के लेवल 1 कोविड 19 अस्पताल में भेज कर कोरोना वायरस का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ साथ 16 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिनमें केजीएमयू से 8, एसजीपीजीआई से 5, एलबीआरएन से 3 हैं. साथ ही 26 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के लिए कहा गया है. 12 कंटेनमेंट जोन हटाने के लिए भी जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है.

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की जा रही है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संपर्क में आए हुए लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जा सके. साथ ही कोरोना के संक्रमण को समय रहते फैलने से रोका जा सके और उसके प्रभाव को भी कम किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.