ETV Bharat / state

बेमेतरा: कार बन गई 'कब्र', सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत - छत्तीसगढ़ की आज खबर

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई है. इस सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है.

सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत.
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 8:10 PM IST

बेमेतरा: मोहभट्टा गार्डन के पास एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल हैं, जबकि कार चालक की भी हादसे में मौत हो गई है. ड्राइवर भी मृत लोगों का रिश्तेदार ही था, जो मुंगेली का रहने वाला था.

सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत.
नवागढ़ ब्लॉक के देवरी गांव में रहने वाला एक परिवार आरती में शामिल होने के लिए उसलापुर गांव जा रहा था. इसी दौरान मोहभट्टा गार्डन के पास कार बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी. हादसे के बाद कार में पानी भर गया. इसी वजह से मौके पर ही कार में सवार 8 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड की बेड़नी नर्तकियों पर बन रही है फिल्म 'डील फाइनल'

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने कार का कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित तमाम आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.

हादसे में मृत लोगों के नाम-

  • आसकरण, पिता गणेश टंडन (24)
  • निखिल टंडन, पिता गणेश टंडन (14)
  • संतरा बाई, पति गणेश टंडन (45)
  • सत्या, पिता गणेश टंडन (35)
  • रुहान, पिता आसकरण टंडन (5 माह)
  • अनिता, पति आसकरण टंडन (22)
  • आशा, पिता गणेश टंडन (15)
  • आसकरण दिवाकर, चालक

बेमेतरा: मोहभट्टा गार्डन के पास एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल हैं, जबकि कार चालक की भी हादसे में मौत हो गई है. ड्राइवर भी मृत लोगों का रिश्तेदार ही था, जो मुंगेली का रहने वाला था.

सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत.
नवागढ़ ब्लॉक के देवरी गांव में रहने वाला एक परिवार आरती में शामिल होने के लिए उसलापुर गांव जा रहा था. इसी दौरान मोहभट्टा गार्डन के पास कार बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी. हादसे के बाद कार में पानी भर गया. इसी वजह से मौके पर ही कार में सवार 8 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड की बेड़नी नर्तकियों पर बन रही है फिल्म 'डील फाइनल'

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने कार का कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित तमाम आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.

हादसे में मृत लोगों के नाम-

  • आसकरण, पिता गणेश टंडन (24)
  • निखिल टंडन, पिता गणेश टंडन (14)
  • संतरा बाई, पति गणेश टंडन (45)
  • सत्या, पिता गणेश टंडन (35)
  • रुहान, पिता आसकरण टंडन (5 माह)
  • अनिता, पति आसकरण टंडन (22)
  • आशा, पिता गणेश टंडन (15)
  • आसकरण दिवाकर, चालक
Intro:बेमेतरा,
बेमेतरा में दर्दनाक हादसा, कार अनियंत्रित होकर तालाब में घुसी, मौके पर कार सवार 8 लोगों की मौत, कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहभट्ठा की घटना, मृतकों में चार पुरुष तीन महिला और एक बच्चा शामिलBody:बता दे कि मोहभट्टा वार्ड के निवासियों ने सबसे पहले तालाब में डूबे लोगो को बाहर निकला और जिला अस्पताल ले गए जँहा सभी को मृत घोषित किया गया ।Conclusion:सूचना मिलते ही कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी एसपी प्रशांत ठाकुर टीआई राजेश मिश्रा मौके पर पहुँचे । मृतक कहा के है कंहाँ जा रहे थे अभी अज्ञात है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.