छत्तीसगढ़: बेमेतरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. सड़क हादसे में कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. लिहाजा कार में सवार 8 लोगों की मौत हो गई है. घटना कोतवाली थाने क्षेत्र के मोहभट्ठा की है. मृतकों में चार पुरुष, तीन महिला और एक बच्चा शामिल हैं.
सूचना पर पहुंचे मोहभट्टा वार्ड के निवासियों ने सबसे पहले तालाब में डूबे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भेजा. वहां पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस मामले की कर रही जांच
सूचना मिलते ही कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, एसपी प्रशांत ठाकुर, टीआई राजेश मिश्रा मौके पर पहुंचे. मृतक नवागढ़ ब्लॉक के पोस्ट नांदल के ग्राम देवरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. नवागढ़ थाने के एसएसआई नासिर खान ने देवरी जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कार का नंबर CG-10 FA 7585 है.