लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की गई है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में 772 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 560 नए मरीजों को प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है.
पिछले 24 घंटों में 24 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. प्रदेश भर में अब तक कुल 18, 154 व्यक्तियों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 773 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश भर में अब तक 7627 लोग एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में हैं.
बीते 24 घंटे के आंकड़े
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत गौतमबुद्ध नगर जिले में हुई है. यहां के 5 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले गाजियाबाद जिले से सामने आए हैं, जहां 84 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.