लखनऊ: लोगों की जान बचाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने एक सराहनीय पहल की है. जवान अंग दान करके लोगों को जीवनदान देंगे. इसके लिए लखनऊ सीआरपीएफ केंद्र के 75 जावानों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर अंग दान करने का संकल्प लिया है. जवानों ने अपने अंगदान का संकल्प पत्र भरा. इसमें लखनऊ सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के उप महानिरीक्षक शशि प्रकाश सिंह के साथ ही दस राजपत्रित अधिकारी भी शामिल हैं.
सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि मौत के बाद बलिदान तो नहीं दिया जा सकता, लेकिन अंगदान संभव है. जो किसी की जान बचाने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि हमारा बल बलिदान का प्रतीक है. जो वर्षों से देख की रक्षा में अपने प्राण देते आए हैं. इसके चलते ही लखनऊ केंद्र के जावानों ने अंगदान शपथ अभियान का हिस्सा बनकर अंग दान संकल्प पत्र को भरा है. उन्होंने बताया कि अंगदान शपथ देने वालों में जवानों के साथ दो कमांडेट, दो डिप्टी कमांडेंट और छह सहायक कमांडेंट भी शामिल हैं.
दूसरी ओर सीएमओ डॉ. पूनम चौधरी (कमांडेंट) ने जवानों को अंगदान के प्रति जागरुक कर उन्हें अंगदान करने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ अपनी ड्यूटी के साथ हमेशा मानवता की सेवा के लिए आगे आया है. इसलिए हमें अंगदान कर लोगों की जीवन रक्षा का सारथी बनना चाहिए. उन्होंने जल्द अंग दान की मुहिम के लिए जागरुक अभियान चलाने की भी बात कही. इस कार्य से जनता में जवानों के प्रति विश्वास बढ़ेगा साथ ही और भी जवानों को प्रेरणा मिलेगी. सीआरपीएफ के इस कार्य की सराहना हो रही है.