ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जायेगा 74वां स्वतंत्रता दिवस, सीएम योगी करेंगे झंडारोहण - Independence day 2020

यूपी में स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगाठ को धूमधाम से मनाई जाएगी. सुबह सीएम योगी विधानसभा आयोजन स्थल पर झंडारोहण करेंगे. इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

यूपी में 74वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी.
यूपी में 74वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 9:36 PM IST

लखनऊ: शनिवार को 74वां स्वाधीनता दिवस हर्ष उल्लास और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा. सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानसभा आयोजन स्थल पहुंचेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झंडारोहण करेंगे. इस दौरान सीमित संख्या में लोग आयोजन स्थल पर मौजूद रहेंगे और पूरी तरह से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. परंपरागत तरीके से निकलने वाली परेड और बैंड का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि सभी आयोजनों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाए.

यूपी में 74वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी.

डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
स्वाधीनता दिवस के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शुक्रवार सुबह लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने विधानसभा स्थित समारोह स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि स्वाधीनता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता आंदोलन को गति देने दो बार जौनपुर आए थे गांधी जी

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
एडीएम ईस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में लगभग 50 लोग शामिल होंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. पुलिस विभाग पारंपरिक तरीके से परेड और बैंड का आयोजन करेगा, लेकिन यह सभी चीजें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. यह कवि सम्मेलन ऑनलाइन संपन्न होगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन यह सम्मेलन शाम 5 बजे से 10 बजे तक लखनऊ एडमिनिस्ट्रेशन के फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है.

लखनऊ: शनिवार को 74वां स्वाधीनता दिवस हर्ष उल्लास और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा. सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानसभा आयोजन स्थल पहुंचेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झंडारोहण करेंगे. इस दौरान सीमित संख्या में लोग आयोजन स्थल पर मौजूद रहेंगे और पूरी तरह से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. परंपरागत तरीके से निकलने वाली परेड और बैंड का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि सभी आयोजनों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाए.

यूपी में 74वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी.

डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
स्वाधीनता दिवस के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शुक्रवार सुबह लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने विधानसभा स्थित समारोह स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि स्वाधीनता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता आंदोलन को गति देने दो बार जौनपुर आए थे गांधी जी

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
एडीएम ईस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में लगभग 50 लोग शामिल होंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. पुलिस विभाग पारंपरिक तरीके से परेड और बैंड का आयोजन करेगा, लेकिन यह सभी चीजें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. यह कवि सम्मेलन ऑनलाइन संपन्न होगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन यह सम्मेलन शाम 5 बजे से 10 बजे तक लखनऊ एडमिनिस्ट्रेशन के फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.