लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख 99 हजार 45 पहुंच गई है. इनमें से इलाज के बाद दो लाख 27 हजार 442 लोग ठीक हुए हैं. इस वक्त प्रदेश में 67 हजार 321 कोरोना के एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 4282 लोगों की मृत्यु हुई है.
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 76 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. लखनऊ में एक दिन में 1181 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. लखनऊ में कोरोना संक्रमितों के 9260 एक्टिव केस हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 16 मौत हुई है. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 496 पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में 7103 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में कोरोना के प्रसार की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव स्तर के दो अधिकारियों को लगाया है.
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल पहली बार सरकारी लैब में 50 हजार 76 आरटीपीसीर जांच हुए. कुल मिलाकर गुरुवार को एक लाख 50 हजार 652 टेस्ट हुए हैं. यूपी पॉजिटिविटी रेट 4.41 प्रतिशत है, जबकि देश की 8.44 प्रतिशत पॉजीटिविटी दर है. यानी कि यूपी में पॉजिटिविटी दर राष्ट्रीय औसत से आधे से भी कम है. संक्रमित मरीजों में से 34 हजार 920 लोग आइसोलेशन में हैं. अब तक एक लाख 44 हजार 147 लोग होम आइसोलेशन में गए हैं. इनमें से एक लाख नौ हजार 227 ठीक हो चुके हैं.
94 लाख श्रमिकों को मनरेगा में मिला रोजगार
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि ग्राम विकास एवं पंचायती राज के अपर मुख्य सचिव ने टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रदेश में 11 सितंबर तक कुल 94 लाख 43 हजार 546 श्रमिकों/कामगारों को काम उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत अभी तक कुल 4681.97 करोड़ रुपये की मजदूरी श्रमिकों के बीच वितरित किए गए हैं. योजना अंतर्गत सर्वाधिक एक दिन में 62.25 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. प्रवासी मजदूरों में कुल 18.10 लाख अकुशल मजदूर हैं. सेक्टरवार प्रवासी मजदूरों की भी जानकारी दी गई. प्रवासी अकुशल मजदूर जो अभी तक मनरेगा योजना में कार्य किए हैं. 11 लाख 50 हजार 655 प्रवासी मजदूरों में एक लाख 10 हजार महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया है.
यूपी में मिले कोरोना के 7103 नये मरीज, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 67,321
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख 99 हजार 45 पहुंच गई है. शुक्रवार को ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7103 पहुंच गई. लखऩऊ में 1181 कोरोना संक्रमित मिले. इस वक्त प्रदेश में 67 हजार 321 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख 99 हजार 45 पहुंच गई है. इनमें से इलाज के बाद दो लाख 27 हजार 442 लोग ठीक हुए हैं. इस वक्त प्रदेश में 67 हजार 321 कोरोना के एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 4282 लोगों की मृत्यु हुई है.
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 76 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. लखनऊ में एक दिन में 1181 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. लखनऊ में कोरोना संक्रमितों के 9260 एक्टिव केस हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 16 मौत हुई है. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 496 पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में 7103 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में कोरोना के प्रसार की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव स्तर के दो अधिकारियों को लगाया है.
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल पहली बार सरकारी लैब में 50 हजार 76 आरटीपीसीर जांच हुए. कुल मिलाकर गुरुवार को एक लाख 50 हजार 652 टेस्ट हुए हैं. यूपी पॉजिटिविटी रेट 4.41 प्रतिशत है, जबकि देश की 8.44 प्रतिशत पॉजीटिविटी दर है. यानी कि यूपी में पॉजिटिविटी दर राष्ट्रीय औसत से आधे से भी कम है. संक्रमित मरीजों में से 34 हजार 920 लोग आइसोलेशन में हैं. अब तक एक लाख 44 हजार 147 लोग होम आइसोलेशन में गए हैं. इनमें से एक लाख नौ हजार 227 ठीक हो चुके हैं.
94 लाख श्रमिकों को मनरेगा में मिला रोजगार
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि ग्राम विकास एवं पंचायती राज के अपर मुख्य सचिव ने टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रदेश में 11 सितंबर तक कुल 94 लाख 43 हजार 546 श्रमिकों/कामगारों को काम उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत अभी तक कुल 4681.97 करोड़ रुपये की मजदूरी श्रमिकों के बीच वितरित किए गए हैं. योजना अंतर्गत सर्वाधिक एक दिन में 62.25 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. प्रवासी मजदूरों में कुल 18.10 लाख अकुशल मजदूर हैं. सेक्टरवार प्रवासी मजदूरों की भी जानकारी दी गई. प्रवासी अकुशल मजदूर जो अभी तक मनरेगा योजना में कार्य किए हैं. 11 लाख 50 हजार 655 प्रवासी मजदूरों में एक लाख 10 हजार महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया है.