लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों के लिए बड़े स्तर पर गौशाला बनवा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर बड़ी संख्या में मवेशी घूमते हुए भी नजर आ रहे हैं. जिले के मोहनलालगंज रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से लगभग सात गोवंशों की मौत हो गई. सोमवार की सुबह जब लोगों ने ट्रेन की पटरी पर मृत अवस्था में पड़े गावंशों को देखा तो इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी. जीआरपी पुलिस ने रेल की पटरी पर पड़े गोवशों के शवों को हटा दिया है.
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के पास रेलवे क्रासिंग पर अक्सर मवेशियों का झुंड देखा जाता है, लेकिन इस बात पर न तो नगर निगम की टीम ध्यान देती हैं और न ही जिम्मेदार इस बात का संज्ञान लेते हैं. जिसके कारण सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से गायों का झुंड आ गया. इस घटना से आस-पास रहने वाले ग्रामीणों में भी आक्रोश देखने को मिला. इस मामले पर किसकी लापरवाही रही है इसपर सभी ने चुप्पी साध ली है.
इसे भी पढ़ें- खेतों में गाय, सड़कों पर किसान...योगी जी क्या ऐसे होगा इनकी समस्या का समाधान
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा का कहना है कि सुबह रेलवे क्रासिंग पर मवेशियों का एक झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया है. यह मवेशियों का झुंड पालतू है और ग्रामीण गायों का दूध निकालने के बाद सड़कों पर घूमने के लिए छोड़ देते हैं. फिलहाल इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही अगर किसी का पालतू जानवर सड़क पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी.