लखनऊ: रोडवेज के ड्राइवर अब अगर सही तरीके से बस का संचालन करेंगे तो इसका प्रतिफल भी उन्हें प्रोत्साहन के रूप में मिलेगा. परिवहन निगम ड्राइवरों का स्कोर कार्ड तैयार कर रहा है. अभी जिन बसों में 6th सेंस डिवाइस लगी है, उसमें ड्राइवर का लाइव स्कोर कार्ड तैयार हो रहा है. इनमें 100 में 80 से ऊपर नंबर पाने वाले ड्राइवर प्रोत्साहन या फिर इनाम के हकदार होंगे. लिहाजा रोडवेज अधिकारी ड्राइवरों का स्कोर कार्ड तैयार कर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के समक्ष रखेंगे.
इस तरह काम करती है 6th सेंस डिवाइस
- रोडवेज की चार जनरथ बसों में एक ऐसी डिवाइस लगी है, जो तमाम अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है.
- एक फीचर ड्राइवर्स की हैबिट के लिए है. इस डिवाइस के जरिये ड्राइवर बस को संचालित करते समय कब ब्रेक लगाना है, कब नहीं लगाना है, यह भी बतायेगी.
- कब एक्सीलरेटर पर पैर रखना है, कब नहीं रखना है, बस की स्पीड क्या होनी चाहिए, बस ओवरस्पीड तो नहीं दौड़ा रहे हैं, कब बस अनकंट्रोल हो रही है, कब सेफ है, यह भी डिवाइस बतायेगी.
- यह डिवाइस ड्राइवर्स की इन्हीं गतिविधियों पर नजर रखती है. डिवाइस की लाइव स्कोरिंग ऑफिस से रीजनल मैनेजर करते हैं.
- कंप्यूटर पर ड्राइवर का लाइव स्कोर देखा जा सकता है. 100 अंक में 80 से ऊपर अंक पाने पर ड्राइवर को परफेक्ट ड्राइवर मान लिया जाता है. इन्हें अच्छे कुशल ड्राइवर के रिकॉर्ड में रखा जा रहा है.
- अच्छे ड्राइवर्स की सूची तैयार हो रही है, जिसे परिवहन निगम मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक के समक्ष पेश किया जाएगा.
निश्चित तौर पर परिवहन निगम प्रबंधन की यह योजना ड्राइवर्स के लिए लाभकारी साबित होगी. वहीं परिवहन निगम के लिए भी फायदेमंद होगी. चालकों को वेतन के अलावा प्रोत्साहन राशि या फिर इनाम मिलेगा. वहीं रोडवेज को बस के उपकरण बेवजह इस्तेमाल न करने और दुर्घटना शून्य करने से बस की मरम्मत का खर्च बचेगा.
बसों में 6th सेंस डिवाइस लगाई गई है, ये ड्राइवर की हैबिट्स पर लगातार नजर रखती है. बस ऑपरेशन के दौरान ड्राइवर कहां ब्रेक का इस्तेमाल करता है, कहां किस तरह से बस संचालित करता है, इसका लाइव रिकॉर्ड इस डिवाइस पर यहीं बैठकर देखा जा सकता है.
-पल्लव बोस, आरएम, लखनऊ