ETV Bharat / state

694 श्रमिकों को वर्ष 2020-21 में मिला श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला की अध्यक्षता में गुरुवार को परिषद की योजनाओं की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित की गयी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में बताया गया कि वर्ष 2020-21 में 694 श्रमिकों को श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं का लाभ मिला है.

author img

By

Published : May 20, 2021, 7:48 PM IST

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला
उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिषद की योजनाओं की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित की गयी. इसमें उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया तथा वर्तमान में क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालयों से कम आवेदन पत्र प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की. अब तक कुल 19 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि प्रदेश के कारखानों, अधिष्ठानों के सेवायोजकों से समस्त अपर या उप श्रमायुक्त एक सप्ताह के अन्दर वर्चुअल बैठक कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें तथा लाभार्थियों से अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करें.

श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं की हुई समीक्षा
इसके साथ ही श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने निर्धारित लक्ष्य 25 प्रतिशत से कम की प्राप्ति पर श्रम विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से कार्य करने में परेशानी हो रही है, लेकिन पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले इसकी भी चिन्ता करनी है. उन्होंने निर्देशित किया कि महापुरूषों के नाम पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में समस्त क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालयों द्वारा रूप-रेखा तैयार कर शीघ्र प्रेषित किया जाए. साथ ही कोविड के दृष्टिगत वर्चुअल कार्यक्रम कराने के लिए सभी क्षेत्रीय अपर और उप श्रमायुक्तों को पत्र प्रेषित किया जाए.

694 लाभार्थियों को मिला परिषद की योजनाओं का लाभ
बैठक के दौरान परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला को बताया गया कि मण्डलवार श्रम आयुक्त कार्यालय को अग्रसारित समस्त आवेदन पत्रों का निस्तारण कर दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत 58.99 लाख रुपये की धनराशि एनईएफटी के माध्यम से कुल 694 लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की गई है. इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों के लिए एक यूनीफाइड नम्बर जारी करने के संबंध में विचार-विमर्श किया तथा इस संबंध में परिषद के सदस्य राधे कृष्ण त्रिपाठी को 20 मई को वर्चुअल बैठक करने का निर्देश दिया.

खेल संगठनों के साथ वर्चुअल बैठक करने का निर्देश

बैठक के दौरान श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि परिषद द्वारा संचालित योजनाओं को जनहित गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत लाये जाने के संबंध में 13 अप्रैल 2021 को शासन को पत्र प्रेषित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतन चौहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 29 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में प्रदेश के विभिन्न खेल संगठनों एवं संस्थाओं के साथ 24 मई 2021 को वर्चुअल बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भी उपलब्ध कराये जाएं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला की अध्यक्षता में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिषद की योजनाओं की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित की गयी. इसमें उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया तथा वर्तमान में क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालयों से कम आवेदन पत्र प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की. अब तक कुल 19 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि प्रदेश के कारखानों, अधिष्ठानों के सेवायोजकों से समस्त अपर या उप श्रमायुक्त एक सप्ताह के अन्दर वर्चुअल बैठक कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें तथा लाभार्थियों से अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करें.

श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं की हुई समीक्षा
इसके साथ ही श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने निर्धारित लक्ष्य 25 प्रतिशत से कम की प्राप्ति पर श्रम विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से कार्य करने में परेशानी हो रही है, लेकिन पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले इसकी भी चिन्ता करनी है. उन्होंने निर्देशित किया कि महापुरूषों के नाम पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में समस्त क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालयों द्वारा रूप-रेखा तैयार कर शीघ्र प्रेषित किया जाए. साथ ही कोविड के दृष्टिगत वर्चुअल कार्यक्रम कराने के लिए सभी क्षेत्रीय अपर और उप श्रमायुक्तों को पत्र प्रेषित किया जाए.

694 लाभार्थियों को मिला परिषद की योजनाओं का लाभ
बैठक के दौरान परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला को बताया गया कि मण्डलवार श्रम आयुक्त कार्यालय को अग्रसारित समस्त आवेदन पत्रों का निस्तारण कर दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत 58.99 लाख रुपये की धनराशि एनईएफटी के माध्यम से कुल 694 लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की गई है. इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों के लिए एक यूनीफाइड नम्बर जारी करने के संबंध में विचार-विमर्श किया तथा इस संबंध में परिषद के सदस्य राधे कृष्ण त्रिपाठी को 20 मई को वर्चुअल बैठक करने का निर्देश दिया.

खेल संगठनों के साथ वर्चुअल बैठक करने का निर्देश

बैठक के दौरान श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि परिषद द्वारा संचालित योजनाओं को जनहित गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत लाये जाने के संबंध में 13 अप्रैल 2021 को शासन को पत्र प्रेषित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने चेतन चौहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 29 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में प्रदेश के विभिन्न खेल संगठनों एवं संस्थाओं के साथ 24 मई 2021 को वर्चुअल बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भी उपलब्ध कराये जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.