लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. सोमवार की सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 6850 नए कोविड मरीज मिले हैं. वायरस की गंभीरता को देखते हुए राज्य में रिकॉर्ड 72 हजार के करीब कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 30,983 नए मामले, 290 मौतें
2 लाख 35 हजार 752 एक्टिव केस
राज्य में वायरस विकराल रूप ले चुका है. इस बार घातक संक्रमण मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 30 हजार 983 मामले सामने आए थे और 290 मरीजों की मौत हो गई थी. हालांकि राहत देने वाली बात ये रही कि 36,650 मरीज वायरस को हराकर स्वस्थ भी हुए. वर्तमान में पूरे प्रदेश में 2 लाख 35 हजार 752 एक्टिव केस हैं. सरकार ने लोगों से कोविड-प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आवेदन के साथ ही मिलेगी अनुमति
अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार
राज्य सरकार के तमाम दावों के बाद भी अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है. रोजाना हजारों की संख्या में मिल रहे संक्रमितों के कारण गंभीर मरीजों को इलाज मिलना मुश्किल हो गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर और आईसीयू बेड के लिए तीमारदार और मरीज दर-दर भटकने को मजबूर हैं. इलाज के अभाव में हर रोज कई मरीजों की जान जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट पर डॉक्टरों के सत्यापन की पर्ची मांगी जा रही है. ऐसे में तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए डॉक्टर की पर्ची जुटाना भारी पड़ रहा है.