लखनऊ: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6846 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में मौजूदा समय में 67,955 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 6085 मरीज डिस्चार्ज किये गए. इसके साथ ही अब तक दो लाख 33 हजार 227 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से उत्तर प्रदेश में अब तक 4339 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 40 हजार 562 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 73 लाख 58 हजार 471 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं. अब तक एक लाख 49 हजार 396 संक्रमित होम आइसोलेशन में गए हैं. इनमें से एक लाख 13 हजार 62 संक्रमितों के होम आइसोलेशन का समय पूरा हो चुका है. निजी अस्पताल में 3607 संक्रमित इलाज करा रहे हैं. वहीं सेमी पेड व्यवस्था में 275 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है.
गांवों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ग्राम निगरानी समितियों को भी अलर्ट किया गया है. अब आंकड़े ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं. संक्रमण फैलने से बचाने के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है. प्रदेश भर में ग्रामीण निगरानी समितियां और मोहल्ला निगरानी समितियां गठित की गई हैं. वे कोरोना संक्रमण पर नजर रख रही हैं. स्थानीय स्तर पर किसी में इस तरह से लक्षण देखे जाने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करते हैं.
यूपी में सृजित हुए 5.90 करोड़ मानव दिवस
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत 11 सितंबर तक 5.90 करोड़ मानव दिवस सृजित कर लिए गए हैं. 1785.08 करोड़ों रुपये की धनराशि एवं कार्य पूर्णता के लक्ष्य एक 93 हजार 420 कार्यों के सापेक्ष एक लाख 78 हजार 873 कार्य पूर्ण हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख 20 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 82 हजार 212 राजस्व ग्रामों में एक लाख 11 हजार 987 कर्मचारियों के सहयोग से साफ-सफाई कराई गई है. नगरीय क्षेत्रों के 11 हजार 110 वार्डों में 88 हजार 22 कर्मचारियों के सहयोग से साफ-सफाई, कूड़ों का उठान, फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया. इससे वेक्टरजनित रोगों में कमी आई है.
यूपी में कोरोना के 6846 नये मामले, गांवों में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
यूपी में शनिवार को एक लाख 40 हजार 562 सैंपल के टेस्ट किए गए. इसमें 6846 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में इस समय 67,955 एक्टिव केस हैं. अब शहरी क्षेत्रों की बजाय ग्रामीण क्षेत्रों कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.
लखनऊ: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6846 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में मौजूदा समय में 67,955 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 6085 मरीज डिस्चार्ज किये गए. इसके साथ ही अब तक दो लाख 33 हजार 227 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना से उत्तर प्रदेश में अब तक 4339 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 40 हजार 562 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 73 लाख 58 हजार 471 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं. अब तक एक लाख 49 हजार 396 संक्रमित होम आइसोलेशन में गए हैं. इनमें से एक लाख 13 हजार 62 संक्रमितों के होम आइसोलेशन का समय पूरा हो चुका है. निजी अस्पताल में 3607 संक्रमित इलाज करा रहे हैं. वहीं सेमी पेड व्यवस्था में 275 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है.
गांवों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ग्राम निगरानी समितियों को भी अलर्ट किया गया है. अब आंकड़े ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे हैं. संक्रमण फैलने से बचाने के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है. प्रदेश भर में ग्रामीण निगरानी समितियां और मोहल्ला निगरानी समितियां गठित की गई हैं. वे कोरोना संक्रमण पर नजर रख रही हैं. स्थानीय स्तर पर किसी में इस तरह से लक्षण देखे जाने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करते हैं.
यूपी में सृजित हुए 5.90 करोड़ मानव दिवस
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत 11 सितंबर तक 5.90 करोड़ मानव दिवस सृजित कर लिए गए हैं. 1785.08 करोड़ों रुपये की धनराशि एवं कार्य पूर्णता के लक्ष्य एक 93 हजार 420 कार्यों के सापेक्ष एक लाख 78 हजार 873 कार्य पूर्ण हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख 20 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 82 हजार 212 राजस्व ग्रामों में एक लाख 11 हजार 987 कर्मचारियों के सहयोग से साफ-सफाई कराई गई है. नगरीय क्षेत्रों के 11 हजार 110 वार्डों में 88 हजार 22 कर्मचारियों के सहयोग से साफ-सफाई, कूड़ों का उठान, फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया. इससे वेक्टरजनित रोगों में कमी आई है.