लखनऊ: राजधानी के कृष्णा नगर इलाके में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए दो अभियुक्तों के पास से करीब 43 लाख 28 हजार रुपये नकद और 662 ग्राम सोना बरामद किया गया है.
बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 26 लाख 48 हजार रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम परमेश कुमार निवासी नगला आर्य थाना सिरौली हरियाणा व अनुपम शुक्ला निवासी पुरे भजन मिश्रा का पुरवा, अयोध्या जिले का बताया है.
डीसीपी दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्त सोना खरीदते व बेचते थे, जिसके रुपये व धातु उनके पास मौजूद हैं. रुपये और धातु के बारे में पूछने पर व कागजात मांगे जाने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाए गए. साथ ही बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से बरामद सोना व रुपये आयकर विभाग को भेज दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: हाई प्रोफाइल बार में जमकर चले लात घूंसे, युवक की दबंगों ने की पिटाई