देहरादून/ लखनऊः भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में 12 जून को पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेट्स उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब वे भारतीय सेना का हिस्सा होंगे. इस बार 341 भारतीय और 84 विदेशी कैडेट्स पास आउट होकर अफसर बन रहे हैं. खास बात यह है कि इसमें भारतीय सेना में अफसर बनने जा रहे 66 यूपी के जैंटलमैन कैडेट शामिल हैं.
देश सेवा में उत्तर प्रदेश के युवाओं का नाम हमेशा से ही आगे रहा है. भारतीय सैन्य अकादमी में भी यूपी के जेंटलमैन कैडेट्स बड़ी संख्या में प्रशिक्षण पूरा कर भारतीय सेना में शामिल होते रहे हैं. सैन्य अकादमी में उत्तर प्रदेश के युवाओं की अच्छी-खासी संख्या रही है. ऐसे में देखा जाए तो देश सेवा में प्रदेश के जांबाजों का कोई सानी नहीं है.
![passing out parade ima dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12097993_ima2.jpg)
ये भी पढ़ेंः IMA में पासिंग आउट परेड से पहले हुई कमांडेंट परेड, जेंटलमैन कैडेट्स ने दिखाया दम
इस बार भी पासिंग आउट परेड में 341 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं. देशभर में देखा जाए तो उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हो रहे हैं. दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जहां से 38 जैंटलमैन कैडेट देश की सेना में शामिल होंगे. इस तरह देश में तीसरे नंबर पर उत्तराखंड राज्य है. जहां से 37 कैडेट पास आउट होकर सेना में अफसर बनेंगे.
![passing out parade ima dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12097993_imasssssss.jpg)
ये भी पढ़ेंः इन परिवारों के खून में है देशप्रेम, सैन्य अफसर बन पीढ़ी-दर-पीढ़ी निभा रहे परंपरा
बाकी राज्यों की बात करें तो पंजाब से 32, बिहार से 29, दिल्ली और जम्मू कश्मीर से 18, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से 16, मध्य प्रदेश से 14, पश्चिम बंगाल के 10, केरला के 7, झारखंड और मणिपुर से पांच, नेपाल के मूल निवास वाले भारतीय दो, तेलंगाना से दो, वहीं, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, लद्दाख, उड़ीसा, तमिलनाडु और त्रिपुरा से 1-1 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं.
![passing out parade ima dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12097993_imasssssssssssssssssd.jpg)