लखनऊः राजधानी में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है. बीते दिनों लखनऊ सीएमओ संजय भटनागर ने जिला प्रशासन व पुलिस से माइक्रोप्लान मांगा था. अब माइक्रो प्लान के आधार पर वैक्सीनेशन का रूट मैप तैयार किया जाएगा. वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ में 63 अस्पतालों को चिन्हित कर लिया है. इनमें से 32 सरकारी 32 प्राइवेट अस्पताल हैं. चिन्हित किए गए अस्पतालों में वैक्सीनेशन कराने की तैयारियां हैं. पुलिस व जिला प्रशासन से माइक्रोप्लान मिलने के बाद इन वैक्सीनेशन सेंटर की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी.
63 अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ विभाग ने 180 टीमें तैयार की है. हर टीम में 6 सदस्य होंगे. टीम के सदस्यों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार किया गया है जिसके लिए इन्हें खास तरीके की ट्रेनिंग दी गई है. कर्मचारियों को समझाया गया है कि वैक्सीनेशन के बाद अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो कौन से कदम उठाए जाने हैं.
क्षमता के आधार पर हुआ निजी अस्पतालों का चयन
लखनऊ के 32 सरकारी अस्पतालों के साथ 31 निजी अस्पतालों में भी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. निजी अस्पतालों को उनकी क्षमता के आधार पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जिन निजी अस्पतालों में 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी हैं सिर्फ उन्हीं को वैक्सीनेशन सेंटर के तौर पर चिन्हित किया गया है.
कोल्ड चेन महत्वपूर्ण पहलू
कोविड वैक्सीनेशन के लिए कोल्ड चेन को बनाए रखना महत्वपूर्ण है. इसके लिए ऐशबाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीन स्टोर सेंटर बनाया गया है. वहीं तमाम सरकारी अस्पतालों में कोल्ड चेन के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. राजधानी में कोल्ड चेन को बनाए रखने के लिए 6 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर व चार डीप फ्रीजर मंगाए गए हैं.
वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात रहेगी फोर्स
वैक्सीन स्टोर सेंटर पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं वैक्सीनेशन सेंटर व वैक्सीन स्टोर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. पुलिस फोर्स की तैनाती में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
4000 अतिरिक्त होंगे टीकाकरण
राजधानी लखनऊ में प्रथम चरण में 51000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगना था लेकिन अब तय किया गया है कि 55000 स्वास्थ्य कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. हालांकि अभी तक सिर्फ 51000 लोगों की लिस्ट तैयार है. अन्य 4000 लोगों को चिन्हित कर जल्द वैक्सीनेशन की लिस्ट में जोड़ा जाएगा.