लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में 62वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं के बीच 192 मेडल बांटे गए. वहीं मेडल पाने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े. साथ ही ईटीवी से बातचीत के दौरान अपनी सफलता के बारे बताया. छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं राज्यपाल ने सभी चयनित छात्र-छात्रओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
192 मेडल और 40 हजार डिग्रियां बांटी गईं
लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित 62वें दीक्षांत समारोह में 192 मेडल और 40 हजार डिग्रियां छात्र-छात्राओं को बांटी गईं. विश्वविद्यालय की तरफ से मुख्य अतिथियों का विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने शोभायात्रा निकालकर स्वागत किया. वहीं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से छात्रों ने उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी लिया.
दूसरी ओर नीति आयोग उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय की यादों को ताजा किया. उन्होंने कहा मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से ही पढ़कर निकला हूं और मुझे आज सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मुझे लखनऊ विश्वविद्यालय के 62वें दीक्षांत समारोह का मुख्य अतिथि बनाया है. मैं विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करता हूं.
पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि
बेटी ने बढ़ाया मान
समारोह में बेसिक शिक्षा से संबंधित 50 बच्चों को भी आगे बढ़ने को लेकर समारोह में शामिल किया गया था. इसको लेकर उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नौनिहाल बच्चों को आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की. इस दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा पदक प्राप्त करने वाली साइना इकराम प्रथम रही, जिन्होंने 11 गोल्ड सहित तीन अन्य पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे नंबर पर ऋषभ त्रिपाठी ने 8 पदक प्राप्त किए और विकास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.