ETV Bharat / state

यूपी में मिले 627 कोविड पॉजिटिव मरीज, 934 मरीज स्वस्थ हुए - 934 patients recovered from covid

यूपी में कोरोना के 627 नए पीड़ित मरीज मिले है. वहीं,934 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. मौजूदा समय में सक्रिय केस की संख्या 4257 पहुंच गई है. कोरोना आंकड़ों में देखा जा सकता है कि किस तरह से उतार-चढ़ाव बराबर लगा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 10:55 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 627 नए पीड़ित मरीज मिले. वही 934 मरीजों ने कोरोना का मात दिया. मौजूदा समय में सक्रिय केस की संख्या 4257 पहुंच गई है. मंगलवार को सबसे अधिक गौतम बुध नगर में 111 पॉजिटिव मरीज मिले. और लखनऊ में 120 कोविड मरीज मिले. इसके बाद तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 54 मरीज मिले. मेरठ में 40, कानपुर में 24, प्रयागराज में 16, आगरा में 10, वाराणसी में 28, गोरखपुर में 10 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि बिजनौर में 11 और झांसी में 8 संक्रमित मरीज मिले.

बीते मंगलवार को 602 संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि 1030 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि दो मरीज की कोविड से मौत हो थी. बीते सोमवार को संक्रमित मरीजों में गिरावट दर्ज हुई थी. 369 संक्रमित मरीज मिले ह मिले थे. इसके अलावा 302 मरीज कोविड से ठीक भी हुए थे. बीते रविवार को 567 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, 864 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. बीते शनिवार कोविड के 785 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 538 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि दो मरीज की मौत कोविड से हो गई थी.

बीते शुक्रवार को 991 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 772 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि तीन संक्रमित मरीजों की कोविड से मौत हो गई थी. जबकि बीते गुरुवार को 840 संक्रमित मरीज मिले थे और 663 मरीज को कोविड से ठीक भी हुए थे. वहीं बीते बुधवार को 910 कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. और 613 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे थे. जबकि बुधवार को कोविड प्रदेश में चार मौतें भी हुई थी. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को प्रदेश में 821 संक्रमित मरीज मिले थे जबकि 502 मरीज ठीक भी हुए थे. कोरोना आंकड़ों में देखा जा सकता है कि किस तरह से उतार-चढ़ाव बराबर लगा हुआ है.

लखनऊ में बुधवार को 120 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. जिले में टूडियागंज में 20, सिल्वर जुबली में 8, सरोजनीनगर में 9, एनके रोड में 15, इन्दिरानगर में 12, चिनहट में 17, अलीगज में 13, आलमबाग में 15 इत्यादि क्षेत्रों के है. बुधवार को 155 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 717 है.

लखनऊ: प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 627 नए पीड़ित मरीज मिले. वही 934 मरीजों ने कोरोना का मात दिया. मौजूदा समय में सक्रिय केस की संख्या 4257 पहुंच गई है. मंगलवार को सबसे अधिक गौतम बुध नगर में 111 पॉजिटिव मरीज मिले. और लखनऊ में 120 कोविड मरीज मिले. इसके बाद तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 54 मरीज मिले. मेरठ में 40, कानपुर में 24, प्रयागराज में 16, आगरा में 10, वाराणसी में 28, गोरखपुर में 10 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि बिजनौर में 11 और झांसी में 8 संक्रमित मरीज मिले.

बीते मंगलवार को 602 संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि 1030 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि दो मरीज की कोविड से मौत हो थी. बीते सोमवार को संक्रमित मरीजों में गिरावट दर्ज हुई थी. 369 संक्रमित मरीज मिले ह मिले थे. इसके अलावा 302 मरीज कोविड से ठीक भी हुए थे. बीते रविवार को 567 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, 864 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. बीते शनिवार कोविड के 785 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 538 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि दो मरीज की मौत कोविड से हो गई थी.

बीते शुक्रवार को 991 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 772 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि तीन संक्रमित मरीजों की कोविड से मौत हो गई थी. जबकि बीते गुरुवार को 840 संक्रमित मरीज मिले थे और 663 मरीज को कोविड से ठीक भी हुए थे. वहीं बीते बुधवार को 910 कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. और 613 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे थे. जबकि बुधवार को कोविड प्रदेश में चार मौतें भी हुई थी. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को प्रदेश में 821 संक्रमित मरीज मिले थे जबकि 502 मरीज ठीक भी हुए थे. कोरोना आंकड़ों में देखा जा सकता है कि किस तरह से उतार-चढ़ाव बराबर लगा हुआ है.

लखनऊ में बुधवार को 120 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. जिले में टूडियागंज में 20, सिल्वर जुबली में 8, सरोजनीनगर में 9, एनके रोड में 15, इन्दिरानगर में 12, चिनहट में 17, अलीगज में 13, आलमबाग में 15 इत्यादि क्षेत्रों के है. बुधवार को 155 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 717 है.

यह भी पढ़ें: UP में पैर पसार रहा कोरोना वायरस, प्रदेश में 24 घंटे में मिले 602 संक्रमित मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.