लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. लखनऊ में रविवार सुबह 6200 लोग संक्रमण की जद में आए हैं, जबकि शनिवार को शहर में 2146 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं प्रदेश में अभी तक एक करोड़ 35 लाख 179 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. इसमें 18 से 44 वर्ष तक के 1 लाख 1 हजार 923 लोगों को डोज दी गई है. सोमवार से सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण वालों को ही वैक्सीन लगेगी. ऑफलाइन की सुविधा खत्म कर दी गई है. 45 वर्ष से अधिक वालों को भी अब ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.
लॉकडाउन का दिख रहा असर
शनिवार को प्रदेश में 298 की मौतें हुई. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, कोरोना नियंत्रण को लेकर उपाय किए जा रहे हैं. शनिवार को 26,847 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. साथ ही 298 लोगों की कोरोना ने जान ले ली. वर्तमान में प्रदेश भर में दो लाख 45 हजार 736 एक्टिव केस हैं. बता दें कि सरकारी आंकड़ों में सप्ताहभर में एक्टिव केस में करीब 60 हजार की कमी आई है. लॉकडाउन का भी सकारात्मक असर दिख रहा है. वर्तमान में राज्य में पॉजिटिविटी रेट घटकर 10 फीसद के करीब आ गई है.
लखनऊ में रविवार सुबह कोरोना के 6200 संक्रमित मरीज मिले
राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह कोरोना के 6200 संक्रमित मरीज मिले हैं. वर्तमान में राज्य में पॉजिटिविटी रेट घटकर 10 फीसद के करीब आ गई है.
लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. लखनऊ में रविवार सुबह 6200 लोग संक्रमण की जद में आए हैं, जबकि शनिवार को शहर में 2146 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं प्रदेश में अभी तक एक करोड़ 35 लाख 179 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. इसमें 18 से 44 वर्ष तक के 1 लाख 1 हजार 923 लोगों को डोज दी गई है. सोमवार से सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण वालों को ही वैक्सीन लगेगी. ऑफलाइन की सुविधा खत्म कर दी गई है. 45 वर्ष से अधिक वालों को भी अब ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.
लॉकडाउन का दिख रहा असर
शनिवार को प्रदेश में 298 की मौतें हुई. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, कोरोना नियंत्रण को लेकर उपाय किए जा रहे हैं. शनिवार को 26,847 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. साथ ही 298 लोगों की कोरोना ने जान ले ली. वर्तमान में प्रदेश भर में दो लाख 45 हजार 736 एक्टिव केस हैं. बता दें कि सरकारी आंकड़ों में सप्ताहभर में एक्टिव केस में करीब 60 हजार की कमी आई है. लॉकडाउन का भी सकारात्मक असर दिख रहा है. वर्तमान में राज्य में पॉजिटिविटी रेट घटकर 10 फीसद के करीब आ गई है.