ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में मिले 62 नए कोविड पॉजिटिव मरीज, कम हुआ संक्रमण का खतरा - 62 covid patients in UP

यूपी में कोविड मरीजों की संख्या में कमी हो रही है. स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 62 कोविड संक्रमित मरीज ही मिले हैं.

प्रदेश में मिले 62 कोविड पॉजिटिव मरीज
प्रदेश में मिले 62 कोविड पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : May 14, 2023, 10:53 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में रविवार को कोविड मरीजों की संख्या बेहद कम रही. स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 62 कोविड संक्रमित मरीज मिले. 161 मरीज कोरोना से ठीक हुए. मौजूदा समय में सक्रिय केसों की संख्या 609 है. इस समय लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह संक्रमण ज्यादा इफेक्टिव नहीं है. सर्दी, जुखाम, बुखार तक ही सीमित है. इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या भी कम है लेकिन सतर्कता फिर भी जरूरी है.

वहीं, प्रदेश में बीते शनिवार को 64 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले थे. 296 मरीज से ठीक हुए थे. वही मुरादाबाद में एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी. बीते शुक्रवार को 168 नए कोविड मरीज मिले थे. 392 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जौनपुर में एक कोविड संक्रमित मरीज की मौत हुई थी. बीते बुधवार को 337 पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं 612 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. एक मरीज की कोविड से मौत हुई थी. बीते मंगलवार को 329 कोरोना मरीज मिले थे.

बल्कि 701 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. वहीं तीन मरीज की कोविड से मौत हुई थी. प्रदेश में बीते सोमवार को बीते 24 घंटे में 172 मरीज पॉजिटिव मिले थे. वही 292 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. आगरा में एक मरीज की मौत हुई थे. बीते रविवार को 352 मरीज कोविड पॉजिटिव मिले थे. जबकि 434 मरीज कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. बीते शनिवार को 462 मरीज मिले थे. वहीं 716 मरीज कोविड से स्वास्थ्य हुए थे. जबकि सुल्तानपुर, आगरा, मेरठ और लखनऊ में चार मरीज की कोविड से मौत हुई थी.

लखनऊ में रविवार को दो कोविड मरीज मिले. यह मरीज जिले के आलमबाग में एक, इन्दिरानगर में एक मिले है. वहीं 14 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 61 है. कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी है कि वृद्ध एवं बच्चों को भीड़ भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचे. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.


यह भी पढ़ें: Long Covid : इस कारण देर तक कोविड का संक्रमण बना रह सकता है

लखनऊ: प्रदेश में रविवार को कोविड मरीजों की संख्या बेहद कम रही. स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 62 कोविड संक्रमित मरीज मिले. 161 मरीज कोरोना से ठीक हुए. मौजूदा समय में सक्रिय केसों की संख्या 609 है. इस समय लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह संक्रमण ज्यादा इफेक्टिव नहीं है. सर्दी, जुखाम, बुखार तक ही सीमित है. इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या भी कम है लेकिन सतर्कता फिर भी जरूरी है.

वहीं, प्रदेश में बीते शनिवार को 64 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले थे. 296 मरीज से ठीक हुए थे. वही मुरादाबाद में एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी. बीते शुक्रवार को 168 नए कोविड मरीज मिले थे. 392 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जौनपुर में एक कोविड संक्रमित मरीज की मौत हुई थी. बीते बुधवार को 337 पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं 612 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. एक मरीज की कोविड से मौत हुई थी. बीते मंगलवार को 329 कोरोना मरीज मिले थे.

बल्कि 701 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. वहीं तीन मरीज की कोविड से मौत हुई थी. प्रदेश में बीते सोमवार को बीते 24 घंटे में 172 मरीज पॉजिटिव मिले थे. वही 292 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. आगरा में एक मरीज की मौत हुई थे. बीते रविवार को 352 मरीज कोविड पॉजिटिव मिले थे. जबकि 434 मरीज कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ हुए थे. एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. बीते शनिवार को 462 मरीज मिले थे. वहीं 716 मरीज कोविड से स्वास्थ्य हुए थे. जबकि सुल्तानपुर, आगरा, मेरठ और लखनऊ में चार मरीज की कोविड से मौत हुई थी.

लखनऊ में रविवार को दो कोविड मरीज मिले. यह मरीज जिले के आलमबाग में एक, इन्दिरानगर में एक मिले है. वहीं 14 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 61 है. कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी है कि वृद्ध एवं बच्चों को भीड़ भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचे. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.


यह भी पढ़ें: Long Covid : इस कारण देर तक कोविड का संक्रमण बना रह सकता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.