लखनऊः कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश में अप्रैल और मई के महीने में आर्थिक गतिविधियों को जो झटका लगा था, वह फिर से पटरी पर आ गयी है. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि जुलाई माह से आर्थिक गतिविधियों में सुधार हुआ है, जिससे राजस्व भी काफी बेहतर स्थिति में पहुंच गया है. पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस अगस्त में करीब 600 करोड़ रुपये की अधिक राजस्व प्राप्ति हुई है.
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी ने जुलाई में जो शुरुआत की थी, वह रफ्तार अगस्त में भी है. पिछले वर्ष 2019 के मुकाबले जुलाई में लगभग राजस्व 97% था, उसी गति से अगस्त माह में भी हम आगे बढ़ रहे हैं. इस अगस्त में हमने पिछले साल अगस्त माह के मुकाबले लगभग 600 करोड़ रुपये अधिक राजस्व एकत्रित किया है. यह अपने आप में साबित करता है कि हमारी आर्थिक गतिविधियां फिर से बेहतर स्थिति में पहुंच रही हैं.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 2019 के अगस्त में विभिन्न मदों के अंतर्गत 8942.76 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. अगस्त 2020 में इन मदों में कुल 9545.21 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहित हुआ है, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले में करीब 600 करोड़ रुपये ज्यादा है.
सुरेश खन्ना ने कहा कि जीएसटी/वैट के तहत अगस्त 2019 में 5126.56 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी. इसके सापेक्ष अगस्त 2020 में इस मद में राजस्व संग्रह बढ़कर 5329.58 करोड़ रुपये हो गया. उन्होंने कहा कि वैट 2019 के अंतर्गत 1604.26 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जो कि वर्ष 2020 में बढ़कर 1831.60 करोड़ रुपये हो गया है.
इसी प्रकार आबकारी के अंतर्गत 2019 में 1882.33 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी. यही राजस्व 2020 में बढ़कर 2310.27 करोड़ तक पहुंच गया है. भूतत्व एवं खनिकर्म में 2019 में 109.76 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था, जो कि अगस्त 2020 में बढ़कर 171.53 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि स्टाम्प एवं निबंधन में 1301.92 करोड़ रुपये तथा परिवहन में 431.91 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
मंत्री ने कहा कि यह अपने आप में आर्थिक गतिविधियों को दर्शाता है. हर प्रकार की गतिविधियां केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक बढ़ रही हैं. राज्य सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है. अब प्रदेश में एक दिन की बाजारों की बंदी है और किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है.
खन्ना ने कहा कि मैं समझता हूं कि यूपी ने बाकी राज्यों की तुलना में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है और यह सभी प्रकार से ठीक है. अगर आर्थिक स्थिति ठीक रहती है तो सारी स्थितियां ठीक हो जाती हैं. इसलिए आर्थिक परिस्थिति पर सबसे ज्यादा जोर भी होता है और लोगों की निगाह भी होती है. उन्होंने कहा कि हमारा सारा कामकाज इसी से चलता है और हम फिर से बेहतर स्थिति में पहुंच रहे हैं. पिछले साल अगस्त के मुताबिक इस वर्ष राजस्व 6.7% अधिक है. कोरोना की स्थिति को लेकर भी वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से बेहतर हालत में है.