ETV Bharat / state

UP Election 2022: 17 अक्टूबर को सामाजिक सम्पर्क अभियान का श्रीगणेश करेंगे सीएम योगी

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 9:08 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी 17 अक्टूबर से सामाजिक सम्पर्क अभियान का श्रीगणेश करेगी. इसके अलावा भाजपा इसी दिन भारतीय जनता पार्टी के चुनिंदा 600 कार्यकर्ताओं को लखनऊ में सोशल मीडिया ट्रेनिंग (Social Media Training) ट्रेनिंग दी जाएगी.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी रविवार से सामाजिक सम्पर्क अभियान का श्रीगणेश करेगी. वहीं, योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाने और विपक्ष को मात देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तीन जिलों के कार्यकर्ता रविवार की सुबह सोशल मीडिया ट्रेनिंग (Social Media Training) के लिए लखनऊ में जुटेंगे. यहां 600 चुनिंदा कार्यकर्ताओं की सोशल मीडिया ट्रेनिंग दी जाएगी.

बीजेपी सोशल मीडिया वर्कशॉप.
बीजेपी सोशल मीडिया वर्कशॉप.

31 अक्टूबर तक चलेगा सामाजिक संपर्क अभियान
17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 27 सम्मेलन आयोजित करके भाजपा सरकार की योजनाओं व निर्णयों पर लोगों से संवाद होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डाॅ. दिनेश शर्मा सहित केन्द्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्मेलनों के माध्यम से संवाद करेगें. मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 अक्टूबर को लखनऊ के पंचायत भवन में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अभियान का शुभारम्भ करेंगे.

पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं अभियान प्रभारी प्रियंका सिंह रावत ने बताया कि पार्टी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलनों के माध्यम से गांव, गरीब, किसान की उन्नति, देश को आर्थिक व सामरिक सम्पन्नता, भयमुक्त उत्तर प्रदेश के निर्माण को मूर्तरूप प्रदान करने वाले निर्णयों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ सवांद का अनवरत क्रम आगे बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि 17 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले सामाजिक सम्पर्क अभियान का रविवार सुबह 11 बजे लखनऊ के पंचायत भवन से आगाज होगा. इसके बाद में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा.

बीजेपी सोशल मीडिया वर्कशॉप में 3 जिले को कार्यकर्ता होंगे शामिल
लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा आईटी सेल (BJP IT Cell) के विशेषज्ञ 2022 चुनाव को लेकर सोशल मीडिया के इस्तेमाल का तौर तरीका बताएंगे. उनको बताया जाएगा किस तरह से वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए कर सकते हैं. यही नहीं उनको यह भी बताया जाएगा कि विरोधियों के दुष्प्रचार का किस तरह से जवाब दिया जाना है.


भाजपा सोशल मीडिया सेल (BJP Social Media Cell) के प्रदेश सह संयोजक अभिषेक तिवारी ने बताया कि करीब 600 कार्यकर्ता की बैठक गोमतीनगर सीएमएस में की जाएगी. लखनऊ जिला और लखनऊ महानगर के अलावा रायबरेली और सीतापुर जिले से भी कार्यकर्ता यहां आएंगे. अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र विशेष तौर पर इस कार्यशाला में मौजूद रहेंगे और वह अपने अनुभव कार्यकर्ताओं के साथ साझा करेंगे. कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि वर्तमान में फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किस तरह से भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर पहुंचे सीएम योगी, पीएम के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा

कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि सरकार की अच्छी योजनाओं को किस तरह से आम आदमी तक पहुंचाया जाए और विरोधियों के दुष्प्रचार का सामना कैसे किया जाए. सोशल मीडिया में आपको उलझाने के कौन-कौन से टूल्स हैं उनकी कैसे काट करनी है. प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल खुद को सुरक्षित रखते हुए किस तरह से किया जाना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात को पहुंचाने का क्या तरीका हो सकता है. इस बात की जानकारी इस वर्कशॉप में दी जाएगी.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी रविवार से सामाजिक सम्पर्क अभियान का श्रीगणेश करेगी. वहीं, योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाने और विपक्ष को मात देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तीन जिलों के कार्यकर्ता रविवार की सुबह सोशल मीडिया ट्रेनिंग (Social Media Training) के लिए लखनऊ में जुटेंगे. यहां 600 चुनिंदा कार्यकर्ताओं की सोशल मीडिया ट्रेनिंग दी जाएगी.

बीजेपी सोशल मीडिया वर्कशॉप.
बीजेपी सोशल मीडिया वर्कशॉप.

31 अक्टूबर तक चलेगा सामाजिक संपर्क अभियान
17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 27 सम्मेलन आयोजित करके भाजपा सरकार की योजनाओं व निर्णयों पर लोगों से संवाद होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डाॅ. दिनेश शर्मा सहित केन्द्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्मेलनों के माध्यम से संवाद करेगें. मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 अक्टूबर को लखनऊ के पंचायत भवन में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अभियान का शुभारम्भ करेंगे.

पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं अभियान प्रभारी प्रियंका सिंह रावत ने बताया कि पार्टी सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलनों के माध्यम से गांव, गरीब, किसान की उन्नति, देश को आर्थिक व सामरिक सम्पन्नता, भयमुक्त उत्तर प्रदेश के निर्माण को मूर्तरूप प्रदान करने वाले निर्णयों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ सवांद का अनवरत क्रम आगे बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि 17 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले सामाजिक सम्पर्क अभियान का रविवार सुबह 11 बजे लखनऊ के पंचायत भवन से आगाज होगा. इसके बाद में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा.

बीजेपी सोशल मीडिया वर्कशॉप में 3 जिले को कार्यकर्ता होंगे शामिल
लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा आईटी सेल (BJP IT Cell) के विशेषज्ञ 2022 चुनाव को लेकर सोशल मीडिया के इस्तेमाल का तौर तरीका बताएंगे. उनको बताया जाएगा किस तरह से वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए कर सकते हैं. यही नहीं उनको यह भी बताया जाएगा कि विरोधियों के दुष्प्रचार का किस तरह से जवाब दिया जाना है.


भाजपा सोशल मीडिया सेल (BJP Social Media Cell) के प्रदेश सह संयोजक अभिषेक तिवारी ने बताया कि करीब 600 कार्यकर्ता की बैठक गोमतीनगर सीएमएस में की जाएगी. लखनऊ जिला और लखनऊ महानगर के अलावा रायबरेली और सीतापुर जिले से भी कार्यकर्ता यहां आएंगे. अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र विशेष तौर पर इस कार्यशाला में मौजूद रहेंगे और वह अपने अनुभव कार्यकर्ताओं के साथ साझा करेंगे. कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि वर्तमान में फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किस तरह से भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर पहुंचे सीएम योगी, पीएम के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा

कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि सरकार की अच्छी योजनाओं को किस तरह से आम आदमी तक पहुंचाया जाए और विरोधियों के दुष्प्रचार का सामना कैसे किया जाए. सोशल मीडिया में आपको उलझाने के कौन-कौन से टूल्स हैं उनकी कैसे काट करनी है. प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल खुद को सुरक्षित रखते हुए किस तरह से किया जाना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात को पहुंचाने का क्या तरीका हो सकता है. इस बात की जानकारी इस वर्कशॉप में दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.