लखनऊ : यूपी में कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होने के कगार पर है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं. यूपी में कोरोना के दैनिक मरीजों की संख्या 100 के करीब आ गई है. इसी क्रम में बुधवार की सुबह प्रदेश भर में 60 नए मरीज मिले.
गौरतलब है कि मंगलवार को एक लाख 10 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए थे. इनमें 105 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके अलावा 326 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे. यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 51 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज
17 दिसंबर को गाजियाबाद में 02 मरीजों में ओमिक्रोन वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया था. इसी क्रम में 4 जनवरी को 23 मरीज मिले. ओमीक्रोन वेरिएंट की जांच के लिए अब तक कुल 526 सैंपलों की जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इनमें 359 मरीज ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए थे.
2 हजार से नीचे आए एक्टिव केस
यूपी में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब 1 हजार 840 के करीब रह गए हैं. कोरोना महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं.
इसे पढ़ें - स्मारक पीएफ स्कैम: 10 करोड़ का हेर-फेर करने वाले बैंक मैनेजर को पुलिस दे रही है जीवनदान!