लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में तैयारियां तेज हो गई हैं. तीसरी लहर में बच्चों पर खतरा अधिक बताया जा रहा है. इसके मद्देनजर राजधानी के लोहिया संस्थान में 60 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू बनाया जाएगा. इसमें एनआईसीयू और पीआईसीयू होंगे. जिसके लिए संस्थान प्रशासन ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं.
बच्चों के लिए ICU तैयार करने के निर्देश
लोहिया संस्थान में नियोनेटल इंटेसिव केयर यूनिट(एनआईसीयू) व पीडियाट्रिक इनटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) स्थापित होगा. प्रत्येक यूनिट में 30 बेड होंगे. संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश ने बताया कि शासन ने बच्चों के लिए आईसीयू तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. शहीद पथ स्थित मातृ शिशु एवं रेफरल कोविड अस्पताल यूनिट स्थापित होगी. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की संख्या का भी आंकलन किया जा रहा है. जल्द ही इनकी भर्ती प्रक्रिया भी चालू हो जाएगी. इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम चालू किए जाएंगे. ताकि बच्चों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके.
इसे भी पढ़ें : यूपी में अगस्त से अक्टूबर तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका