लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योगी सरकार ने एक बार फिर से 6 आईपीएस अधिकारियों में फेरबदल किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था समेत छह आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.
शुक्रवार को शासन की जारी सूची के अनुसार एडीजी कानून-व्यवस्था के पद पर तैनात डीजी आनंद कुमार को हटाकर डीजी कारागार के पद पर तैनाती दी गई है. उनके स्थान पर वाराणसी के एडीजी जोन पीवी रामाशास्त्री को एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया है. बदले गए अधिकारियों में एडीजी सतर्कता ब्रजभूषण को अब एडीजी वाराणसी जोन बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी दीपेश जुनेजा को एडीजी सुरक्षा बनाया गया है. एडीजी सुरक्षा विजय कुमार को एडीजी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पद पर तैनात किया गया है.