लखनऊ: निगोहां मठ से बछरावां जा रहे टैम्पो को निगोहां के उदयपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगने के बाद टैम्पो नाला पटरी तोड़ते हुए 6 फिट गहरी खाई में जा गिरा. इसमें एक बाइक सवार समेत टैम्पो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में टैम्पो को सीधा किया और सभी घायलों को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल भेजा. सूचना पर निगोहां पुलिस भी मौके पर पहुंची.
मुंडन में जा रहा था परिवार
निगोहां के उतरावां के मजरा मठ निवासी राजकुमार ने बताया कि शनिवार की शाम उसकी बेटी साधना अपने एक साल के बेटे नमन के मुंडन कार्यक्रम के लिए अपनी ससुराल बछरावां एशिया गांव टैम्पो से जा रही थी. साथ में रिश्तेदार भी थे. शाम लगभग 5 बजे टैम्पो जैसे ही उदयपुर गांव के पास पहुंचा कि लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से टैम्पो में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया.
स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
टैम्पो नाला पटरी तोड़ते हुए हाईवे के नीचे जा गिरा. टैम्पो में सवार सधाना, नमन, हसनपुर निवासी विमला, पलक, आसनी और बाइक सवार रायबरेली निवासी राहुल घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने टैम्पो को सीधा किया और सभी घायलों को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर निगोहां पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक लेकर भाग निकला.