ETV Bharat / state

बेपटरी हुई मालगाड़ी की 6 बोगी, ट्रेनों का आवागमन हुआ प्रभावित

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:26 AM IST

राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात पिपरसंड से हरौनी की तरफ से आ रही मालगाड़ी की 6 बोगी पटरी से उतर गईं, जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन इस रूट पर बाधित हो गया था. रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी को दुरुस्त कराया.

बेपटरी हुई मालगाड़ी की 6 बोगी
बेपटरी हुई मालगाड़ी की 6 बोगी

लखनऊ: रेलवे में ट्रेन के पटरी से उतरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. आए दिन मालगाड़ी किसी न किसी वजह से पटरी से उतर रही हैं, जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. मंगलवार देर रात पिपरसंड से हरौनी की तरफ से आ रही मालगाड़ी की 6 बोगी पटरी से उतर गईं, जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन इस रूट पर बाधित हो गया था. रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर. मालगाड़ी को दुरुस्त कराकर इस रूट को खुलवाया.

लाइन की कैंची टूटने से उतरी मालगाड़ी
मंगलवार रात करीब 12 बजे पिपरसंड से हैरानी की तरफ आ रही मालगाड़ी के अचानक पटरी से उतर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया. लखनऊ के हरौनी में मालगाड़ी की छह बोगियां पटरी से उतर गईं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक पटरी की कैंची टूट गई थी, जिसकी वजह से मालगाड़ी पटरी से उतर गईं. उतरी मालगाड़ी को पटरी पर वापस लाने के लिए युद्ध स्तर पर रात में ही काम शुरू किया गया और लाइन को दुरुस्त कर संचालन बहाल किया गया. इस दौरान कुछ ही ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ.

बेपटरी हुई मालगाड़ी की 6 बोगी
बेपटरी हुई मालगाड़ी की 6 बोगी

इसे भी पढ़ें-पूर्व मध्य रेलवे से संचालित 7 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू

तीन जनवरी को भी उतरी थी मालगाड़ी
बता दें कि इससे पहले भी तीन जनवरी को इसी रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. इस दौरान भी आवागमन प्रभावित हुआ था. वहीं अभी हाल ही में दिलकुशा से चारबाग की तरफ आ रही नौचंदी एक्सप्रेस के इंजन के दो पहिए भी पटरी से उतर गए थे. गनीमत यही रही की ट्रेनों के पटरी से उतरने के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

लखनऊ: रेलवे में ट्रेन के पटरी से उतरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. आए दिन मालगाड़ी किसी न किसी वजह से पटरी से उतर रही हैं, जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. मंगलवार देर रात पिपरसंड से हरौनी की तरफ से आ रही मालगाड़ी की 6 बोगी पटरी से उतर गईं, जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन इस रूट पर बाधित हो गया था. रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर. मालगाड़ी को दुरुस्त कराकर इस रूट को खुलवाया.

लाइन की कैंची टूटने से उतरी मालगाड़ी
मंगलवार रात करीब 12 बजे पिपरसंड से हैरानी की तरफ आ रही मालगाड़ी के अचानक पटरी से उतर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया. लखनऊ के हरौनी में मालगाड़ी की छह बोगियां पटरी से उतर गईं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक पटरी की कैंची टूट गई थी, जिसकी वजह से मालगाड़ी पटरी से उतर गईं. उतरी मालगाड़ी को पटरी पर वापस लाने के लिए युद्ध स्तर पर रात में ही काम शुरू किया गया और लाइन को दुरुस्त कर संचालन बहाल किया गया. इस दौरान कुछ ही ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ.

बेपटरी हुई मालगाड़ी की 6 बोगी
बेपटरी हुई मालगाड़ी की 6 बोगी

इसे भी पढ़ें-पूर्व मध्य रेलवे से संचालित 7 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू

तीन जनवरी को भी उतरी थी मालगाड़ी
बता दें कि इससे पहले भी तीन जनवरी को इसी रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. इस दौरान भी आवागमन प्रभावित हुआ था. वहीं अभी हाल ही में दिलकुशा से चारबाग की तरफ आ रही नौचंदी एक्सप्रेस के इंजन के दो पहिए भी पटरी से उतर गए थे. गनीमत यही रही की ट्रेनों के पटरी से उतरने के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.