ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 6 ACP के तबादले - transfers in lucknow commissionerate

उत्तर प्रदेश के लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 6 एसीपी के तबादले किए गए हैं. इनमें कृष्णानगर, मोहनलालगंज, विभूतिखंड, गोसाईंगंज, आलमबाग और ट्रैफिक के सहायक पुलिस आयुक्त के ट्रांसफर शामिल हैं. इसमें बाहर से किसी अफसर की तैनाती नहीं दी गई है, सभी एसीपी के कार्यक्षेत्र में तब्दीली की गई है.

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 6 ACP के तबादले
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 6 ACP के तबादले
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 1:51 PM IST

लखनऊ : पुलिस कमिश्नरेट में 6 ACP के तबादले किए गए हैं. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार स्वतंत्र कुमार सिंह को विभूतिखंड से कृष्णानगर भेजा गया है, वहीं दिलीप कुमार सिंह आलमबाग की बजाए अब मोहनलाल गंज की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी तरह एसीपी प्रवीण मलिक को मोहनलालगंज से विभूतिखंड तैनाती मिली है, जबकि हरीश सिंह भदौरिया कृष्णानगर से गोसाईंगंज भेज दिए गए हैं. विक्रम सिंह ट्रैफिक से आलमबाग के एसीपी होंगे, साथ ही कानून-व्यवस्था और कोरोना सेल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे. वहीं अब तक कानून व्यवस्था और यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे सैफुद्दीन बेग यातायात में भेज दिए गए हैं.

जानें कौन, कहां गया

स्वतंत्र कुमार सिंह– विभूति खंड से एसीपी कृष्णा नगर

दिलीप कुमार सिंह– आलमबाग से एसीपी मोहनलालगंज

प्रवीण मालिक- मोहनलालगंज से एसीपी विभूति खंड

हरीश सिंह भदौरिया- कृष्णानगर से एसीपी गोसाईंगंज

विक्रम सिंह – ट्रैफिक से ACP आलमबाग मिला चार्ज (अतिरिक्त प्रभार- एसीपी एलओ और कोरोना सेल)

सैफ़ुद्दीन बैग – कानून-व्यवस्था/यातायात से एसीपी ट्रैफिक

लखनऊ : पुलिस कमिश्नरेट में 6 ACP के तबादले किए गए हैं. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार स्वतंत्र कुमार सिंह को विभूतिखंड से कृष्णानगर भेजा गया है, वहीं दिलीप कुमार सिंह आलमबाग की बजाए अब मोहनलाल गंज की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी तरह एसीपी प्रवीण मलिक को मोहनलालगंज से विभूतिखंड तैनाती मिली है, जबकि हरीश सिंह भदौरिया कृष्णानगर से गोसाईंगंज भेज दिए गए हैं. विक्रम सिंह ट्रैफिक से आलमबाग के एसीपी होंगे, साथ ही कानून-व्यवस्था और कोरोना सेल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे. वहीं अब तक कानून व्यवस्था और यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे सैफुद्दीन बेग यातायात में भेज दिए गए हैं.

जानें कौन, कहां गया

स्वतंत्र कुमार सिंह– विभूति खंड से एसीपी कृष्णा नगर

दिलीप कुमार सिंह– आलमबाग से एसीपी मोहनलालगंज

प्रवीण मालिक- मोहनलालगंज से एसीपी विभूति खंड

हरीश सिंह भदौरिया- कृष्णानगर से एसीपी गोसाईंगंज

विक्रम सिंह – ट्रैफिक से ACP आलमबाग मिला चार्ज (अतिरिक्त प्रभार- एसीपी एलओ और कोरोना सेल)

सैफ़ुद्दीन बैग – कानून-व्यवस्था/यातायात से एसीपी ट्रैफिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.