लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 595 नए मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई.
राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 7 हजार 223 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 668 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक 10 हजार 301 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
राजधानी में कोरोना से मरने वालों का आंकडा अब 217 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनका शव परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए सौंपा जा रहा है. कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही सभी क्रियाएं करने के लिए कहा जा रहा है. इसके साथ ही जो लोग, मृत व्यक्ति के सम्पर्क में आये हैं, उन सभी के सैंपल लेने की व्यवस्था भी स्वास्थ विभाग द्वारा की जा रही है.