ETV Bharat / state

झंझट खत्म: अब एक ही यूनिवर्सिटी से जुड़ें 59 मेडिकल कॉलेज - uttar pradesh

यूपी में मेडिकल कॉलेजों की अलग-अलग यूनीवर्सिटी से संबद्धता का झंझट लगभग खत्म हो गया है, यहां सभी कॉलेजों को अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी से जोड़ने की कवायद चल रही है. जिसको लेकर कुल 59 मेडिकल कॉलेजों को लेटर जारी कर दिया गया है.

एक ही यूनीवर्सिटी से जुड़ें 59 मेडिकल कॉलेज
एक ही यूनीवर्सिटी से जुड़ें 59 मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 8:13 AM IST

लखनऊ: यूपी में मेडिकल कॉलेजों की अलग-अलग यूनीवर्सिटी से संबद्धता का झंझट लगभग खत्म हो गया है. यहां सभी कॉलेजों को अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी से जोड़ने की कवायद चल रही है. कुल 59 मेडिकल कॉलेजों को लेटर जारी कर दिया गया है. कुछ प्रक्रिया ही शेष रह गई हैं. इसके साथ ही डेंटल और नर्सिंग कॉलेज भी जुड़ेंगे.


बता दें कि राजधानी के चक गंजरिया में अटल मेडिकल यूनीवर्सिटी का निर्माण चल रहा है. ऐसे में लोहिया संस्थान के एकेडेमिक भवन में अस्थाई कार्यालय खोला गया है. नवें तल पर खुले कार्यालय में मेडिकल कॉलेजों की संबद्धता का काम चल रहा है. पहले चरण में 12 मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध किए गए हैं. कुलपति डॉ. एके सिंह के मुताबिक अब सरकारी और प्राइवेट समेत 59 मेडिकल कॉलेज जुड़ गए हैं. इन्हें लेटर ऑफ परमिशन जारी कर दिया गया है. इसमें नौ नए मेडिकल भी हैं. जिनमें इसी सत्र से एमबीबीएस की कक्षाएं चलेंगी.

कुलपति डॉ. एके सिंह
कुलपति डॉ. एके सिंह



नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता जल्द
अटल यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज-डेंटल कॉलेज के अलावा नर्सिंग कॉलेज भी सम्बद्ध किए जाएंगे. प्रदेश के मेडिकल पाठ्यक्रम से जुड़े सभी कॉलेज एक ही यूनिवर्सिटी से कनेक्ट होंगे. वहीं, यूनिवर्सिटी का भवन निर्माण होने के बाद इस दिशा में कदम तेजी से बढ़ेंगे.



समान होगा एकेडेमिक कलेंडर
यूपी में अभी सभी कॉलेज अलग-अलग यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध हैं. ऐसे में इनमें अपना-अपना एकेडेमिक कलेंडर है. परीक्षा से लेकर परिणाम अलग-अलग तारीख में जारी होता है. वहीं, एक ही कोर्स की डिग्री अलग-अलग विश्वविद्यालय की होती हैं. ऐसे में इन झंझटों से मुक्ति मिलेगी. सभी कॉलेजों में एक ही एकेडमिक कलेंडर होगा. वहीं, हर छात्र को एक ही यूनिवर्सिटी की डिग्री मिलेगी.

अब एक ही यूनीवर्सिटी से जुड़ें 59 मेडिकल कॉलेज
अब एक ही यूनीवर्सिटी से जुड़ें 59 मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ें- इनामी डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया



यूपी में सरकारी-निजी कॉलेज

  • मेडिकल कॉलेज -51
  • नए खुले मेडिकल कॉलेज -9
  • डेंटल कॉलेज -27
  • पैरामेडिकल कॉलेज -600
  • एमएसी नर्सिंग -23
  • बीएससी नर्सिंग -142
  • जीएनएम -307
  • एएनएम -299

लखनऊ: यूपी में मेडिकल कॉलेजों की अलग-अलग यूनीवर्सिटी से संबद्धता का झंझट लगभग खत्म हो गया है. यहां सभी कॉलेजों को अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी से जोड़ने की कवायद चल रही है. कुल 59 मेडिकल कॉलेजों को लेटर जारी कर दिया गया है. कुछ प्रक्रिया ही शेष रह गई हैं. इसके साथ ही डेंटल और नर्सिंग कॉलेज भी जुड़ेंगे.


बता दें कि राजधानी के चक गंजरिया में अटल मेडिकल यूनीवर्सिटी का निर्माण चल रहा है. ऐसे में लोहिया संस्थान के एकेडेमिक भवन में अस्थाई कार्यालय खोला गया है. नवें तल पर खुले कार्यालय में मेडिकल कॉलेजों की संबद्धता का काम चल रहा है. पहले चरण में 12 मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध किए गए हैं. कुलपति डॉ. एके सिंह के मुताबिक अब सरकारी और प्राइवेट समेत 59 मेडिकल कॉलेज जुड़ गए हैं. इन्हें लेटर ऑफ परमिशन जारी कर दिया गया है. इसमें नौ नए मेडिकल भी हैं. जिनमें इसी सत्र से एमबीबीएस की कक्षाएं चलेंगी.

कुलपति डॉ. एके सिंह
कुलपति डॉ. एके सिंह



नर्सिंग कॉलेजों की संबद्धता जल्द
अटल यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज-डेंटल कॉलेज के अलावा नर्सिंग कॉलेज भी सम्बद्ध किए जाएंगे. प्रदेश के मेडिकल पाठ्यक्रम से जुड़े सभी कॉलेज एक ही यूनिवर्सिटी से कनेक्ट होंगे. वहीं, यूनिवर्सिटी का भवन निर्माण होने के बाद इस दिशा में कदम तेजी से बढ़ेंगे.



समान होगा एकेडेमिक कलेंडर
यूपी में अभी सभी कॉलेज अलग-अलग यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध हैं. ऐसे में इनमें अपना-अपना एकेडेमिक कलेंडर है. परीक्षा से लेकर परिणाम अलग-अलग तारीख में जारी होता है. वहीं, एक ही कोर्स की डिग्री अलग-अलग विश्वविद्यालय की होती हैं. ऐसे में इन झंझटों से मुक्ति मिलेगी. सभी कॉलेजों में एक ही एकेडमिक कलेंडर होगा. वहीं, हर छात्र को एक ही यूनिवर्सिटी की डिग्री मिलेगी.

अब एक ही यूनीवर्सिटी से जुड़ें 59 मेडिकल कॉलेज
अब एक ही यूनीवर्सिटी से जुड़ें 59 मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ें- इनामी डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया



यूपी में सरकारी-निजी कॉलेज

  • मेडिकल कॉलेज -51
  • नए खुले मेडिकल कॉलेज -9
  • डेंटल कॉलेज -27
  • पैरामेडिकल कॉलेज -600
  • एमएसी नर्सिंग -23
  • बीएससी नर्सिंग -142
  • जीएनएम -307
  • एएनएम -299
Last Updated : Oct 31, 2021, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.