लखनऊ: प्रदेश में कोविड से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में रविवार को 567 संक्रमित मरीज मिले. वहीं 864 मरीज कोविड से ठीक हुए. इसके अलावा बता दें कि मौजूदा समय में सक्रिय केस की संख्या 4624 पहुंच गई है.
बीते शनिवार कोविड के 785 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, 538 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि दो मरीज की मौत कोविड से हो गई थी. बीते शुक्रवार को 991 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 772 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि तीन संक्रमित मरीजों की कोविड से मौत हो गई थी. जबकि बीते गुरुवार को 840 संक्रमित मरीज मिले थे और 663 मरीज को कोविड से ठीक भी हुए थे. वहीं बीते बुधवार को 910 कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. 613 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे थे.
जबकि बुधवार को कोविड प्रदेश में चार मौतें भी हुई थी. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को प्रदेश में 821 संक्रमित मरीज मिले थे जबकि 502 मरीज ठीक भी हुए थे. कोरोना आंकड़ों में देखा जा सकता है कि किस तरह से उतार-चढ़ाव बराबर लगा हुआ है. रविवार को सबसे अधिक गौतम बुध नगर में 106 पॉजिटिव मरीज मिले. और लखनऊ में 99 कोविड मरीज मिले. इसके बाद तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 67 मरीज मिले. मेरठ में 48, कानपुर में 22, प्रयागराज में 43, आगरा में 32, वाराणसी में 24, गोरखपुर में 40 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि बिजनौर में 12 और झांसी में 19 संक्रमित मरीज मिले.
लखनऊ में शनिवार को 99 कोविड कोविड मरीज मिले. यह मरीज जिले के टूडियागंज में 11, सिल्वर जुबली में 16, इन्दिरानगर में 17 अलीगंज में 29, सरेाजनीनगर में 29, आलमबाग में 31, चिनहट में 38, एनके रोड में 38, गोसाईगंज में 5 इत्यादि क्षेत्रों के है. वहीं 105 लोग कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 897 है. बीते मंगलवार को केजीएमयू लखनऊ में 46 वर्षीय महिला मरीज की मौत की सूचना प्राप्त हुई. मरीज डर्माटोमायोजिटिस, उच्च रक्तचाप से ग्रसित थी. जिसका उपचार केजीएमयू लखनऊ में चल रहा था, जहां आज इनकी मौत हो गई थी.
वहीं बीते शनिवार को एसजीपीजीआई लखनऊ में 68 वर्षीय पुरूष मरीज की कोविड से मौत हो गई थी. यह मरीज डायबिटीज मेलेटस, उच्च रक्तचाप, तपेदिक और क्रोनिक किडनी बीमारी से पीड़ित थे, जिसका इलाज रीजेन्सी हास्पिटल, लखनऊ में चल रहा था और कोविड पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां आज मरीज की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए साविधानियां बरतने की जरूरत है. वृद्ध एवं बच्चों को भीड़भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचे. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.