ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में बने 56 हजार नए राशन कार्ड

राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन 'वन नेशन वन कार्ड' के जरिए सभी लोगों को राशन मुहैया कराने की बात कह रहा है. जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में 56 हजार नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं.

लखनऊ में बने 56 हजार नए राशन कार्ड
लखनऊ में बने 56 हजार नए राशन कार्ड
author img

By

Published : May 17, 2020, 2:04 PM IST

लखनऊ: देशव्यापी लॉकडाउन को 50 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. इस दौरान 'वन नेशन वन कार्ड' के तहत सभी लोगों को राशन देने की बात कही गई है. लखनऊ का जिला प्रशासन भी इसके लिए तैयार है. 'वन नेशन वन कार्ड' के तहत जिला प्रशासन सभी लोगों को राशन मुहैया कराने की बात कह रहा है. इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने विस्तार से जानकारी दी.


लॉकडाउन में बनाए गए 56 हजार नए राशन कार्ड
जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया जिस दिन से लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से लेकर आज तक 56 हजार नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं. इस कार्ड के जरिए सभी लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी के तहत 16 राज्यों से संपर्क हो चुका है. इससे सभी लोगों को राशन आसानी से मिल सकेगा.

नहीं होगी कोई दिक्कत
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि महीने की पहली तारीख से 11 तारीख तक कार्डधारकों को राशन बांटने की व्यवस्था है. वहीं 15 से 25 तारीख तक निःशुल्क राशन बांटा जाता है. उन्होंने बताया कि 15 से 25 तारीख तक ऐसे लोगों को राशन दिया जाता है, जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है.

कोटेदारों पर हो रही कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जो कोटेदार राशन वितरण में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है. एक कोटेदार दुर्गा प्रसाद की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गयी है.

लखनऊ: देशव्यापी लॉकडाउन को 50 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. इस दौरान 'वन नेशन वन कार्ड' के तहत सभी लोगों को राशन देने की बात कही गई है. लखनऊ का जिला प्रशासन भी इसके लिए तैयार है. 'वन नेशन वन कार्ड' के तहत जिला प्रशासन सभी लोगों को राशन मुहैया कराने की बात कह रहा है. इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने विस्तार से जानकारी दी.


लॉकडाउन में बनाए गए 56 हजार नए राशन कार्ड
जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया जिस दिन से लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से लेकर आज तक 56 हजार नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं. इस कार्ड के जरिए सभी लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी के तहत 16 राज्यों से संपर्क हो चुका है. इससे सभी लोगों को राशन आसानी से मिल सकेगा.

नहीं होगी कोई दिक्कत
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि महीने की पहली तारीख से 11 तारीख तक कार्डधारकों को राशन बांटने की व्यवस्था है. वहीं 15 से 25 तारीख तक निःशुल्क राशन बांटा जाता है. उन्होंने बताया कि 15 से 25 तारीख तक ऐसे लोगों को राशन दिया जाता है, जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है.

कोटेदारों पर हो रही कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जो कोटेदार राशन वितरण में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है. एक कोटेदार दुर्गा प्रसाद की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गयी है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.