ETV Bharat / state

यूपी के निजी स्कूलों में फ्री सीटों की संख्या में 56 हजार की बढ़ोतरी, गरीब छात्रों को मिलेगा लाभ - Free seats increased in mapping of schools

राज्य में गरीब यानी दुर्बल आय वर्ग के परिवारों के और अधिक बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला मिल सकेगा. राज्य के निजी स्कूलों में यह संख्या स्कूल की कुल सीटों का 25 फीसदी तय है. लेकिन पहले की तुलना में 56 हजार और अधिक बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला मिल सकेगा. यह स्कूलों की मैपिंग के कारण ही संभव हो पाया है.

etv bharat
school
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 2:10 PM IST

लखनऊ : राज्य के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए रिजर्व सीटों में इस साल 56 हजार सीटों का इजाफा किया गया है. इस समय निजी स्कूलों में कुल सीटों का 25% फ्री सीट है. पहले इस फ्री सीट की संख्या 4 लाख 7 हजार 978 थी, जो अब बढ़कर 4 लाख 63 हजार 983 हो गई है. इन स्कूलों की मैपिंग के कारण ही इस साल इसमें बढ़ोतरी हुई है.

उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ सुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश के जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ मिले. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका फायदा मिल सके. उन्होंने बताया कि आगामी सत्र 2022-23 में इन बढ़ी हुई 56,000 अतिरिक्त सीटों पर बच्चों को दाखिला मिलेगा.

etv bharat
गरीब छात्रों को मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : यूपी में सरकारी और एडेड स्कूलों में दाखिला लेने वालों की संख्या हुई दोगुनी, जानिए क्या है कारण

दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों की 25 फीसदी फ्री सीट पर दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. इसमें दुर्बल आय वर्ग के परिवारों के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. आवेदन में अभिभावकों की मदद के लिए RightWalk फाउंडेशन की ओर से हेल्पलाइन भी जारी की गई है. दाखिला तीन चरणों में होगें. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के निजी स्कूलों की 25 फीसदी निशुल्क सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन rte25.upsdc.gov.in इस पोर्टल लिंक पर किए जा सकते हैं.

शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों को गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित किया जाता है. इन सीटों पर दाखिला लेने वाले बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाती है. सरकार इन बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति करती है. इसके अतिरिक्त बच्चों की यूनिफार्म से लेकर किताबें तक खरीदने के लिए अभिभावकों को सहायता दी जाती है.

RightWalk फाउंडेशन की सदस्य और समाजसेवी समीना बानो ने ऑनलाइन आवेदन में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस नंबर.. 8000967874 पर मिस्ड कॉल देकर या फिर इस नंबर पर 8953645635 फोन करके अभिभावक मदद ले सकते हैं. यह नंबर RightWalk फाउंडेशन का है.

दाखिला तीन चरणों में होगा उसके डिटेल इस प्रकार हैं.

पहला चरण

- 2 से 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- 26 से 28 मार्च के बीच बीएसए आवेदन का सत्यापन कर फार्म लॉक करेंगे.
- 30 मार्च को लॉटरी निकलेगी.
- 5 अप्रैल से स्कूलों में एडमिशन होंगे.

दूसरा चरण

- 2 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022
- 28 अप्रैल लॉटरी निकलेगी

तीसरा चरण

- 2 मई से 10 जून 2022
- 15 जून को लॉटरी निकाली जाएगी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राज्य के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए रिजर्व सीटों में इस साल 56 हजार सीटों का इजाफा किया गया है. इस समय निजी स्कूलों में कुल सीटों का 25% फ्री सीट है. पहले इस फ्री सीट की संख्या 4 लाख 7 हजार 978 थी, जो अब बढ़कर 4 लाख 63 हजार 983 हो गई है. इन स्कूलों की मैपिंग के कारण ही इस साल इसमें बढ़ोतरी हुई है.

उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ सुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश के जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ मिले. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका फायदा मिल सके. उन्होंने बताया कि आगामी सत्र 2022-23 में इन बढ़ी हुई 56,000 अतिरिक्त सीटों पर बच्चों को दाखिला मिलेगा.

etv bharat
गरीब छात्रों को मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : यूपी में सरकारी और एडेड स्कूलों में दाखिला लेने वालों की संख्या हुई दोगुनी, जानिए क्या है कारण

दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों की 25 फीसदी फ्री सीट पर दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. इसमें दुर्बल आय वर्ग के परिवारों के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. आवेदन में अभिभावकों की मदद के लिए RightWalk फाउंडेशन की ओर से हेल्पलाइन भी जारी की गई है. दाखिला तीन चरणों में होगें. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के निजी स्कूलों की 25 फीसदी निशुल्क सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन rte25.upsdc.gov.in इस पोर्टल लिंक पर किए जा सकते हैं.

शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों को गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित किया जाता है. इन सीटों पर दाखिला लेने वाले बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाती है. सरकार इन बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति करती है. इसके अतिरिक्त बच्चों की यूनिफार्म से लेकर किताबें तक खरीदने के लिए अभिभावकों को सहायता दी जाती है.

RightWalk फाउंडेशन की सदस्य और समाजसेवी समीना बानो ने ऑनलाइन आवेदन में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस नंबर.. 8000967874 पर मिस्ड कॉल देकर या फिर इस नंबर पर 8953645635 फोन करके अभिभावक मदद ले सकते हैं. यह नंबर RightWalk फाउंडेशन का है.

दाखिला तीन चरणों में होगा उसके डिटेल इस प्रकार हैं.

पहला चरण

- 2 से 25 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- 26 से 28 मार्च के बीच बीएसए आवेदन का सत्यापन कर फार्म लॉक करेंगे.
- 30 मार्च को लॉटरी निकलेगी.
- 5 अप्रैल से स्कूलों में एडमिशन होंगे.

दूसरा चरण

- 2 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022
- 28 अप्रैल लॉटरी निकलेगी

तीसरा चरण

- 2 मई से 10 जून 2022
- 15 जून को लॉटरी निकाली जाएगी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.