ETV Bharat / state

UPSSC: खुशखबरी! 277 की जगह अब 333 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन का आखिरी मौका कल तक - यूपीएसएससी की खबर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के लिए चल रही आशुलिपिक की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 1:09 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के लिए चल रही आशुलिपिक की भर्ती प्रक्रिया में अब आवेदन समाप्त होने से ठीक 1 दिन पहले कुल आवेदन पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है. विभाग की ओर से 15 अक्टूबर को विभिन्न विभागों के 277 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया निकाल थी. विभागों की ओर से जानकारी मिलने के बाद आयोग ने 4 नवंबर की देर रात कुल पदों में 56 पदों की बढ़ोतरी कर दी है. अब 333 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि पूर्व में 277 पदों के लिए चयन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू की गई थी. हाल ही में कुछ अन्य विभागों से सूचना मिलने के बाद पदों की संख्या को बढ़ाकर 333 कर दी गई है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर ही रखी गई है. इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभ्यर्थी आवेदन में आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 15 नवंबर तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे. इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया में आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आयु आदि सभी पूर्व की भांति ही रहेगी. इसमें भी कोई संशोधन नहीं हुआ है. जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके उन्हें इन पदों के लिए दोबारा से आवेदन करने की जरूरत नहीं है उनका आवेदन मान्य होगा.

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि पहले स्टेनोग्राफर पद की कुल संख्या 277 थी जिसमें जनरल सिलेक्शन 233 और स्पेशल सिलेक्शन के 44 पद शामिल थे. अब इसमें 56 स्टेनोग्राफर पदों की बढ़ोतरी की गई है. इसमें जनरल सिलेक्शन के 42 और स्पेशल सिलेक्शन के 14 पद शामिल किए गए हैं. इनको मिलाकर वर्तमान में स्टेनोग्राफर पद की कुल संख्या 333 हो गई है. इसमें जनरल सिलेक्शन के 275 और स्पेशल सिलेक्शन के 58 पद हो गए हैं. सचिव ने बताया कि स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए योग्य होंगे. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के लिए चल रही आशुलिपिक की भर्ती प्रक्रिया में अब आवेदन समाप्त होने से ठीक 1 दिन पहले कुल आवेदन पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है. विभाग की ओर से 15 अक्टूबर को विभिन्न विभागों के 277 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया निकाल थी. विभागों की ओर से जानकारी मिलने के बाद आयोग ने 4 नवंबर की देर रात कुल पदों में 56 पदों की बढ़ोतरी कर दी है. अब 333 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि पूर्व में 277 पदों के लिए चयन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू की गई थी. हाल ही में कुछ अन्य विभागों से सूचना मिलने के बाद पदों की संख्या को बढ़ाकर 333 कर दी गई है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर ही रखी गई है. इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभ्यर्थी आवेदन में आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 15 नवंबर तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे. इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया में आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आयु आदि सभी पूर्व की भांति ही रहेगी. इसमें भी कोई संशोधन नहीं हुआ है. जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके उन्हें इन पदों के लिए दोबारा से आवेदन करने की जरूरत नहीं है उनका आवेदन मान्य होगा.

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि पहले स्टेनोग्राफर पद की कुल संख्या 277 थी जिसमें जनरल सिलेक्शन 233 और स्पेशल सिलेक्शन के 44 पद शामिल थे. अब इसमें 56 स्टेनोग्राफर पदों की बढ़ोतरी की गई है. इसमें जनरल सिलेक्शन के 42 और स्पेशल सिलेक्शन के 14 पद शामिल किए गए हैं. इनको मिलाकर वर्तमान में स्टेनोग्राफर पद की कुल संख्या 333 हो गई है. इसमें जनरल सिलेक्शन के 275 और स्पेशल सिलेक्शन के 58 पद हो गए हैं. सचिव ने बताया कि स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए योग्य होंगे. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में भी जातीय जनगणना जरूरी, आबादी के अनुपात से मिल सकेगा हक : अखिलेश यादव

ये भी पढ़ेंः सेहत बनाना है तो मिट्टी के बर्तनों में बनाएं खाना, माटी कला मेले में लोगों को खूब भा रहे यह बर्तन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.