लखनऊ : अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वैलर्स की दुकान में आभूषण चोरी की वारदात ने पुलिस की नींद हराम कर दी है. डीसीपी वेस्ट की मानें तो वारदात के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 10 टीमें लगाई गईं हैं. टीमों ने अब तक 56 लोगों को रडार पर लिया है. इसमें दुकान के कर्मचारी और पिछले 5 साल में वहां काम कर चुके कर्मी व उनके परिचित शामिल हैं.
पुलिस इन सभी 56 संदिग्धों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर ले चुकी है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि वारदात के वक्त इन संदिग्धों के मोबाइल फोन की लोकेशन क्या थी? इनसे किन-किन लोगों की बात हुई. पुलिस ने करीब 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस उनसे गोपनीय ढंग से पूछताछ भी कर रही है. पुलिस के हाथ कुछ खास सुराग भी लगे हैं. पुलिस उसकी तस्दीक कर रही है. पुलिस ने सर्राफ की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार वारदात में चोरी हुए हीरे, सोने-चांदी के जेवरात का आकलन अभी नहीं हो सका है.
60 सीसीटीवी के खंगाले जा रहे फुटेज
पुलिस की टीमें घटनास्थल की ओर जाने वाले मार्गों पर लगे 60 सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही हैं. संदिग्धों के स्केच भी तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस इलाके के रिकार्ड में दर्ज चोरों की भी कुंडली खंगाल रही है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. देर रात तक पुलिस शहर के बार्डर एरिया पर गहन चेकिंग भी करती रही.
यह भी पढ़ें : लापरवाही के कारण बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाएंः रघुराज सिंह
दुकान के बंद थे सीसीटीवी
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि सर्राफ की दुकान में लगे सभी सीसीटीवी बंद थे. पूछताछ में पीड़ित कारोबारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के डर से रात को सीसीटीवी बंद कर दिए जाते हैं. वहीं, पुलिस का तर्क है कि यदि दुकान के सीसीटीवी चालू होते तो शायद चोरों के बारे में कोई ठोस सुराग हाथ लग सकता था. पुलिस का दावा है कि घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर सर्राफ के करीबी हैं. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन चुना. साथ ही उन्हें अच्छी तरह दुकान में घुसने और दुकान के अंदर की गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी थी. उन्हें दुकान में सीसीटीवी के बंद होने की भी पूरी जानकारी थी.
पड़ोसी जनपदों में दी जा रही दबिश
पुलिस की अलग-अलग टीमें लखनऊ और आसपास के जनपदों में लगातार दबिश दे रही हैं. हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है. एक पुलिस अफसर की मानें तो सीतापुर, बाराबंकी और उन्नाव में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. हिरासत में लिए गए संदिग्ध पहले सराफ की दुकान में काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : आज पेश होगा लखनऊ नगर निगम का अनुपूरक बजट
ऐसे की थी वारदात
अमीनाबाद कोतवाली और दो पुलिस चौकियों के बीच बाजार में बेख़ौफ चोर बीते गुरुवार रात शहर के नामचीन सर्राफा कारोबारी जुगल किशोर ज्वैलर्स शॉप में पड़ोस स्थित बिल्डिंग की छत से घुसे थे. इसके साथ ही वह चोर छत के रास्ते शोरूम के चौथे माले पर पहुंचे. वहां से प्रथम तल तक तीन दरवाजे गैस कटर से काटकर करोड़ों की कीमत के हीरे, सोने और चांदी के आभूषण पार कर ले गए थे. चोरों ने प्रथम तल पर स्थित स्ट्रांग रूम को भी खाली कर दिया था, जबकि दूसरे तल पर स्थित स्ट्रांग रूम को नहीं तोड़ पाए थे.
जल्द किया जाएगा घटना का पर्दाफाश
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं. बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.