लखनऊ: राजधानी के हनुमान सेतु स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का 54वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास और भक्ति भाव से शुरू हो गया. इस अवसर पर मंदिर को बिजली की झालरों से सजाया गया है. स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को होगा.समारोह के प्रथम चरण में सामवेद और यजुर्वेद का पाठ किया गया. यह वेद पाठ मंदिर परिसर में स्थित गुरुकुल आश्रम के शिक्षार्थियों ने किया. वेद पाठ के मंत्रों के उच्चारण से मंदिर का वातावरण गुंजारित हो उठा था.
क्या-क्या होंगे कार्यक्रम
कार्यक्रमों को लेकर मंदिर के मुख्य प्रबंधकर्ता दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि 24 जनवरी को श्रीरामचरितमानस का पाठ शुरू होगा. जो 25 तारीख को समाप्त होगा. इसी दिन शाम को सुंदरकांड का पाठ भी होगा. 26 जनवरी को स्थापना दिवस का मुख्य समारोह होगा. त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य समारोह वाले दिन सुबह हनुमान जी का अभिषेक और श्रंगार पूजन किया जायेगा. दोपहर से भंडारा शुरू होगा इसके बाद शाम को भजन होंगे. जिसमें शहर के नामचीन भजन गायक भजन गाने आयेंगे.