लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 5,375 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 70 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.
बीते 24 घंटों के भीतर राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमित सामने आए हैं. राजधानी में 24 घंटों में 769 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर गोरखपुर जिले में 363 और तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 300 नए कोरोना मरीज मिले हैं. हालांकि 24 घंटों के भीतर प्रदेश भर में अब तक 4,638 मरीज ठीक होकर कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 1,31,295 पहुंच गया है.
बहरहाल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 48,294 है, जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. वहीं चिंता वाली बात ये भी है कि केवल राजधानी लखनऊ के 15 मरीजों सहित पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर 70 संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. इस प्रकार से संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 2,867 पर पहुंच गया है.