लखनऊ: प्रदेश में कोरोना की जांच तेजी से की जा रही है. सोमवार को 1 लाख 21 हजार 253 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 47,96,488 सैंपल की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,124 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल प्रदेश में 49,575 कोरोना के ऐक्टिव मामले हैं.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में अब तक 1,44,754 मरीज पूरी तरह से उपचार के बाद ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी दर बढ़कर 73.33 फीसदी है. पूल टेस्ट के अंतर्गत सोमवार को 2,648 पूल की जांच की गई.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में कॉट्रैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष बल दिया जा रहा है. इसमें इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रतिदिन दो बैठक सुबह चिकित्सालय में और शाम को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में करेंगे. कॉट्रैक्ट ट्रेसिंग के तहत 29,213 संक्रमित व्यक्तियों के 104,488 हाई रिस्क कॉट्रैक्ट की ट्रेसिंग की गई. इसमें से 97,422 लोगों ने बताया कि उनके कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है.