ETV Bharat / state

लखनऊ: 50 जरूरतमंद महिलाओं को मिला रोजगार

यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को नगर निगम ने डूडा के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूह की 50 जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चयनित किया गया. इस दौरान महिलाओं को कूड़ा उठाने वाली पिंक रिक्शा ट्राली भी उपलब्ध कराए गय गई.

etv bharat
महिलाओं को मिला रोजगार.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 2:51 AM IST

लखनऊ: राजधानी में मिशन शक्ति कार्ययोजना के अंतर्गत यूपी सरकार विशेष अभियान चला रही है. मिशन के तहत सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा के लिए प्रति जागरूक करेगी. इसके साथ ही आत्म सुरक्षा की कला के लिए प्रसिद्ध करना, सम्मान एवं स्वावलंबन आदि के संबंध में विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किए जा जाने के निर्देश दिए गए हैं.

शुक्रवार को नगर निगम ने डूडा के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूह के 50 जरूरतमंद महिलाओं का चयन रोजगार के लिए किया. महिलाओं को कूड़ा उठाने वाली पिंक रिक्शा ट्राली उपलब्ध कराई गई. औरंगाबाद कल्याण मण्डप में आयोजित कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रिक्शा को रवाना किया.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा नगर निगम
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत हमारा नगर निगम महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. पहले यह सब कार्य केवल पुरुषों तक ही सीमित था. आज हमारी महिलाएं रिक्शा चलाने से लेकर गाड़ियां तक चला रही हैं. ये हम सब महिलाओं के लिए गर्व का विषय है.

इस योजना के अंतर्गत जोन-8 के विद्यावती वॉर्ड के लगभग 5600 घरों से यह महिलाएं रिक्शा ट्रालियों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाकर डंपिंग पॉइंट पर ले जाएंगी. डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए 110 घर प्रति महिला की दर से कुल 50 क्लस्टर तैयार कर 50 महिलाओं द्वारा कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए सभी महिलाओं को एक-एक रिक्शा ट्राली उपलब्ध कराई गई है. ट्राली पर दो हरे डस्टबिन, दो नीले डस्टबिन, एक काला डस्टबिन और एक पीला डस्टबिन रखा गया है. महिलाओं को गुलाबी साड़ी एवं आई कार्ड भी जारी किया गया है. सभी महिलाएं अपने कलस्टर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य करेंगी.

महिलाओं को मिलेगा 6000 रुपए माह
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह महिलाएं घरों से यूजर चार्जेस भी कलेक्ट करेंगी. यूजर चार्ज वसूलने के बाद जोन 8 कार्यालय में जमा करना होगा. इसके लिए एक अलग से खाता खोलने की व्यवस्था भी की जा रही है. प्रत्येक महिला द्वारा कलेक्शन किए गए यूजर चार्ज से ही मानदेय के रूप में प्रतिमाह 6000 रुपए का भुगतान किया जाएगा. इस अवसर पर पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, विमल तिवारी, बीना रावत, संगीता कुमारी, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी और जोनल अधिकारी संगीता कुमारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

लखनऊ: राजधानी में मिशन शक्ति कार्ययोजना के अंतर्गत यूपी सरकार विशेष अभियान चला रही है. मिशन के तहत सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा के लिए प्रति जागरूक करेगी. इसके साथ ही आत्म सुरक्षा की कला के लिए प्रसिद्ध करना, सम्मान एवं स्वावलंबन आदि के संबंध में विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किए जा जाने के निर्देश दिए गए हैं.

शुक्रवार को नगर निगम ने डूडा के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूह के 50 जरूरतमंद महिलाओं का चयन रोजगार के लिए किया. महिलाओं को कूड़ा उठाने वाली पिंक रिक्शा ट्राली उपलब्ध कराई गई. औरंगाबाद कल्याण मण्डप में आयोजित कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रिक्शा को रवाना किया.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा नगर निगम
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत हमारा नगर निगम महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. पहले यह सब कार्य केवल पुरुषों तक ही सीमित था. आज हमारी महिलाएं रिक्शा चलाने से लेकर गाड़ियां तक चला रही हैं. ये हम सब महिलाओं के लिए गर्व का विषय है.

इस योजना के अंतर्गत जोन-8 के विद्यावती वॉर्ड के लगभग 5600 घरों से यह महिलाएं रिक्शा ट्रालियों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाकर डंपिंग पॉइंट पर ले जाएंगी. डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए 110 घर प्रति महिला की दर से कुल 50 क्लस्टर तैयार कर 50 महिलाओं द्वारा कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए सभी महिलाओं को एक-एक रिक्शा ट्राली उपलब्ध कराई गई है. ट्राली पर दो हरे डस्टबिन, दो नीले डस्टबिन, एक काला डस्टबिन और एक पीला डस्टबिन रखा गया है. महिलाओं को गुलाबी साड़ी एवं आई कार्ड भी जारी किया गया है. सभी महिलाएं अपने कलस्टर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य करेंगी.

महिलाओं को मिलेगा 6000 रुपए माह
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह महिलाएं घरों से यूजर चार्जेस भी कलेक्ट करेंगी. यूजर चार्ज वसूलने के बाद जोन 8 कार्यालय में जमा करना होगा. इसके लिए एक अलग से खाता खोलने की व्यवस्था भी की जा रही है. प्रत्येक महिला द्वारा कलेक्शन किए गए यूजर चार्ज से ही मानदेय के रूप में प्रतिमाह 6000 रुपए का भुगतान किया जाएगा. इस अवसर पर पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, विमल तिवारी, बीना रावत, संगीता कुमारी, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी और जोनल अधिकारी संगीता कुमारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.