लखनऊ: छठें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान संपन्न हुआ. मतदान की गति सुबह से ही धीमी बनी रही. शाम 5:00 बजे तक कुल 50.63% मतदान हो सका है.
चुनाव आयोग अधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेस की इसकी जानकारी दी.
- निर्वाचन अधिकारी ने शाम 5:00 बजे के बाद 14 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान की जानकारी दी.
- निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुलतानपुर लोकसभा सीट पर 52.93% मतदान हुआ.
- प्रतापगढ़ में 51.28%, फूलपुर में 46%, इलाहाबाद में 47.06% मतदान हुआ.
- अंबेडकर नगर में 55.24%, श्रावस्ती में 47.80%, डुमरियागंज में 46.40%, बस्ती में 53.28% मतदान हुआ.
- संतकबीर नगर में 50.72%, लालगंज में 52.5%, आजमगढ़ सीट पर 52.6% मतदान हुआ.
- जौनपुर में 51.63%, मछली शहर में 50.4% और भदोही 51.2% मतदान हुआ है.
- सभी 14 लोकसभा सीटों पर औसत मतदान 50.63% है.