लखनऊः पीजीआई में भी कुछ दिनों से कोरोना वायरस की जांच शुरू कर दी गई है. यहां रोजाना 100 से अधिक सैंपल जांच के लिए आ रहे हैं. सोमवार को पीजीआई मेंं 488 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 5 के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. ये सभी सैंपल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में क्वारंटीन किए गए लोगों के हैं.
इन जिलों के हैं मरीज
पीजीआई में 483 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत मिली है. पॉजिटिव मरीज मे दो अमरोहा, दो रायबरेली, एक मुरादाबाद से है. इस प्रकार कुल 5 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं, लेकिन कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा
वहीं प्रदेश की बात करें तो यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2766 हो गई है. प्रदेशभर में क्वारंटीन किए गए मरीजों की संख्या 10,970 है. इसके साथ ही 2078 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं 802 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से 50 लोगों की मौत हो चुकी है.