ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 5 नए केस, Omicron को लेकर प्रशासन अलर्ट - etv bharat news

यूपी में बुधवार सुबह 5 नए मरीज पाए गए. वहीं फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. जबकि मंगलवार 1 लाख के 39 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 9 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 85 लाख से अधिक टेस्ट किए गए.

यूपी में कोरोना के 5 नए केस
यूपी में कोरोना के 5 नए केस
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 7:04 AM IST

लखनऊ : यूपी में कोरोना अभी नियंत्रण में है. वहीं नए स्ट्रेन की दस्तक अभी नहीं हुई है. बुधवार सुबह 5 नए मरीज पाए गए. वहीं फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. उधर, लोहिया संस्थान में मेडिकल अफसर की भर्ती में गड़बड़ी के आरोप हैं. इसमें एमबीबीएस के बाद तीन वर्ष का अनुभव मांगा गया. वहीं परिणाम जारी होने पर वह पांच अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिन्होंने 2020 में एमबीबीएस किया. उधर अफसरों का दावा है कि तय मानक पूरा न करने वाले स्क्रीनिंग में बाहर हो जाएंगे.



यूपी में मंगलवार 1 लाख के 39 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 9 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 85 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.

यूपी में कोरोना के 5 नए केस
यूपी में कोरोना के 5 नए केस
एक्टिव केस 132 हुए
राज्य में मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 137 रह गई. वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी है. इसमें से 525 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.
ये जिले हैं कोरोना मुक्त
प्रदेश के 38 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. उन्नाव, सुल्तानपुर, श्रावस्ती ,शाहजहांपुर, रामपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मऊ, महोबा, ललितपुर, लखीमपुर- खीरी, कुशीनगर, कौशांबी, कासगंज, जालौर, हाथरस, हरदोई, हापुड़, हमीरपुर, फिरोजाबाद, इटावा, चित्रकूट, चंदौली, बुलंदशहर, बिजनौर, भदोही, बहराइच, बस्ती ,बलरामपुर, बागपत, बदायूं ,आजमगढ़ ,अयोध्या ,अमरोहा, औरैय्या जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- Omicron: लखनऊ में धारा 144 लागू, Mask पहनना अनिवार्य, रात 10 बजे के बाद DJ पर बैन




अब सिर्फ 0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेट


मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.02 से अब 2 फीसद रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.

98.7 फीसद पर रिकवरी रेट


30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 132 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी.अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है.

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है. जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण में अब मौके पर ही पंजीकरण कर डोज लगाई जा रही है. मंगलवार को कुल डोज 17 करोड़ पार कर गई. यह देश में सर्वाधिक है. प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर की 78.5 फीसद आबादी को पहली डोज लग गई है. 36.63 फीसद को दूसरी डोज लगीं. वहीं यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज़ के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर डोज लगाई जा रही है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज़ देने के निर्देश दिए गए हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : यूपी में कोरोना अभी नियंत्रण में है. वहीं नए स्ट्रेन की दस्तक अभी नहीं हुई है. बुधवार सुबह 5 नए मरीज पाए गए. वहीं फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. उधर, लोहिया संस्थान में मेडिकल अफसर की भर्ती में गड़बड़ी के आरोप हैं. इसमें एमबीबीएस के बाद तीन वर्ष का अनुभव मांगा गया. वहीं परिणाम जारी होने पर वह पांच अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिन्होंने 2020 में एमबीबीएस किया. उधर अफसरों का दावा है कि तय मानक पूरा न करने वाले स्क्रीनिंग में बाहर हो जाएंगे.



यूपी में मंगलवार 1 लाख के 39 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 9 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 85 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.

यूपी में कोरोना के 5 नए केस
यूपी में कोरोना के 5 नए केस
एक्टिव केस 132 हुए
राज्य में मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 137 रह गई. वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 549 में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी है. इसमें से 525 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.
ये जिले हैं कोरोना मुक्त
प्रदेश के 38 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. उन्नाव, सुल्तानपुर, श्रावस्ती ,शाहजहांपुर, रामपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मऊ, महोबा, ललितपुर, लखीमपुर- खीरी, कुशीनगर, कौशांबी, कासगंज, जालौर, हाथरस, हरदोई, हापुड़, हमीरपुर, फिरोजाबाद, इटावा, चित्रकूट, चंदौली, बुलंदशहर, बिजनौर, भदोही, बहराइच, बस्ती ,बलरामपुर, बागपत, बदायूं ,आजमगढ़ ,अयोध्या ,अमरोहा, औरैय्या जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- Omicron: लखनऊ में धारा 144 लागू, Mask पहनना अनिवार्य, रात 10 बजे के बाद DJ पर बैन




अब सिर्फ 0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेट


मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.02 से अब 2 फीसद रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.

98.7 फीसद पर रिकवरी रेट


30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 132 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी.अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है.

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है. जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण में अब मौके पर ही पंजीकरण कर डोज लगाई जा रही है. मंगलवार को कुल डोज 17 करोड़ पार कर गई. यह देश में सर्वाधिक है. प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर की 78.5 फीसद आबादी को पहली डोज लग गई है. 36.63 फीसद को दूसरी डोज लगीं. वहीं यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को घर-घर खोज की जा रही है. पहली और दूसरी डोज़ के छूटे लोगों की लिस्ट बनाकर डोज लगाई जा रही है. ऐसे ही दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज़ देने के निर्देश दिए गए हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.