ETV Bharat / state

लखनऊ: मॉडर्न जेल में झंडारोहण, कोरोना में शहीद हुए जेल कर्मियों के परिजनों को दी गई 5 लाख की मदद

डीजी जेल आनंद कुमार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कारागार मुख्यालय में परंपरागत जोश और हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण किया. वहीं, DG जेल ने जेल विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 39 कारागार कर्मियों को गोल्ड प्रशंसा पत्र (कमेंडेशन डिस्क) और 59 को सिल्वर प्रशंसा पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किया.

कोरोना में शहीद हुए जेल कर्मियों के परिजनों को दी गई 5 लाख की मदद.
कोरोना में शहीद हुए जेल कर्मियों के परिजनों को दी गई 5 लाख की मदद.
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 1:16 AM IST

लखनऊ: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कारागार मुख्यालय में परंपरागत जोश और हर्षोल्लास के साथ डीजी जेल आनंद कुमार ने झंडारोहण किया. झंडारोहण के दौरान आदर्श कारागार बंदी बैंड ने राष्ट्रगान की जोशीली धुन बजाई और वहां मौजूद जेल कर्मियों व उनके परिजनों ने तिरंगे को सलामी दी.

DG जेल ने जेल विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 39 कारागार कर्मियों को गोल्ड प्रशंसा पत्र (कमेंडेशन डिस्क) और 59 को सिल्वर प्रशंसा पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किया. इसमें जेल अधीक्षक संवर्ग के 9, उपकारापाल संवर्ग के 12 और जेल वार्डर संवर्ग के 18 कर्मी शामिल हैं. प्रशंसा पत्र प्राप्त कर जेल कर्मियों और उनके परवारिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. डीजी जेल ने मुख्यालय के सहायक लेखा अधिकारी सतीश चौहान और सेवानिवृत्त कारापाल नयनतारा बनर्जी को भी विभाग की सराहनीय सेवा हेतु प्रशंसा प्रमाण पत्र सौंपा. दोनों कर्मियों ने जेल विभाग के DG आनंद कुमार को धन्यवाद दिया और उनके योगदान को सराहा.

कोरोना में शहीद हुए जेल कर्मियों के परिजनों को दी गई 5 लाख की मदद.
कोरोना में शहीद हुए जेल कर्मियों के परिजनों को दी गई 5 लाख की मदद.

DG जेल ने संबोधन में कहा कि प्रदेश भर के जेल कर्मियों ने 1 वर्ष में तमाम उपलब्धियां हासिल की. जेल विभाग ने कोरोना काल में न सिर्फ जेल बल्कि अब 28 लाख मास्क और 3,000 से अधिक PPE किट बनाकर देश और समाज की भी सेवा की है. DG जेल ने कोरोना काल में शहीद हुए 8 जेलकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को कारागार कर्मियों द्वारा एकत्रित धनराशि में से 5-5 लाख रुपये प्रदान किया. DG जेल ने शहीद आश्रितों को जल्द नौकरी देने का आश्वासन भी दिया. DG जेल ने भरोसा दिलाया कि नई भर्ती के 3638 युवा महिला/पुरुष जेल वार्डर्स बेहद प्रतिभाशाली उनकी ट्रेनिंग कराकर अतिशीघ्र जेलों में भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बहराइच: जेल अधीक्षक और वार्डन को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा मेडल

लखनऊ: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कारागार मुख्यालय में परंपरागत जोश और हर्षोल्लास के साथ डीजी जेल आनंद कुमार ने झंडारोहण किया. झंडारोहण के दौरान आदर्श कारागार बंदी बैंड ने राष्ट्रगान की जोशीली धुन बजाई और वहां मौजूद जेल कर्मियों व उनके परिजनों ने तिरंगे को सलामी दी.

DG जेल ने जेल विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 39 कारागार कर्मियों को गोल्ड प्रशंसा पत्र (कमेंडेशन डिस्क) और 59 को सिल्वर प्रशंसा पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किया. इसमें जेल अधीक्षक संवर्ग के 9, उपकारापाल संवर्ग के 12 और जेल वार्डर संवर्ग के 18 कर्मी शामिल हैं. प्रशंसा पत्र प्राप्त कर जेल कर्मियों और उनके परवारिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. डीजी जेल ने मुख्यालय के सहायक लेखा अधिकारी सतीश चौहान और सेवानिवृत्त कारापाल नयनतारा बनर्जी को भी विभाग की सराहनीय सेवा हेतु प्रशंसा प्रमाण पत्र सौंपा. दोनों कर्मियों ने जेल विभाग के DG आनंद कुमार को धन्यवाद दिया और उनके योगदान को सराहा.

कोरोना में शहीद हुए जेल कर्मियों के परिजनों को दी गई 5 लाख की मदद.
कोरोना में शहीद हुए जेल कर्मियों के परिजनों को दी गई 5 लाख की मदद.

DG जेल ने संबोधन में कहा कि प्रदेश भर के जेल कर्मियों ने 1 वर्ष में तमाम उपलब्धियां हासिल की. जेल विभाग ने कोरोना काल में न सिर्फ जेल बल्कि अब 28 लाख मास्क और 3,000 से अधिक PPE किट बनाकर देश और समाज की भी सेवा की है. DG जेल ने कोरोना काल में शहीद हुए 8 जेलकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को कारागार कर्मियों द्वारा एकत्रित धनराशि में से 5-5 लाख रुपये प्रदान किया. DG जेल ने शहीद आश्रितों को जल्द नौकरी देने का आश्वासन भी दिया. DG जेल ने भरोसा दिलाया कि नई भर्ती के 3638 युवा महिला/पुरुष जेल वार्डर्स बेहद प्रतिभाशाली उनकी ट्रेनिंग कराकर अतिशीघ्र जेलों में भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बहराइच: जेल अधीक्षक और वार्डन को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.