लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिये चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के चौथे चरण (4th Phase UP Election) के मतदान के लिए 27 जनवरी, 2022 (गुरुवार) को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जायेगी. इसके साथ ही चौथे चरण के 09 जिलों में पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा एवं फतेहपुर की 59 विधानसभा सीटों के लिये नामांकन पत्र (Assembly Election Nomination Form) दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी. चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटों (59 Assembly Seats) में 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत 05 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, चौथे चरण में कुल 2,12,90,564 दो करोड़ बारह लाख नब्बे हजार पांच सौ चाैंसठ मतदाता हैं. इसमें 1,14,03,306 पुरुष मतदाता, 98,86,286 महिला मतदाता तथा 972 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है.
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, चौथे चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 03 फरवरी, 2022 (गुरुवार) है. नामांकन की जांच 04 फरवरी, 2022 (शुक्रवार) को की जायेगी तथा 07 फरवरी, 2022 (सोमवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी 2022 (बुधवार) को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च, 2022 (गुरूवार) को मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 27 जनवरी को चौथे चरण की जिन 59 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी. इसमें (127) पीलीभीत, (128) बरखेड़ा, (129) पूरनपुर (अ0जा0), (130) बीसलपुर, (137) पलिया, (138) निघासन, (139) गोला गोकरननाथ, (140) श्रीनगर (अ0जा0), (141) धौरहरा, (142) लखीमपुर, (143) कस्ता (अ0जा0), (144) मोहम्मदी, (145) महोली, (146) सीतापुर, (147) हरगांव (अ0जा0), (148) लहरपुर, (149) बिसवां, (150) सेवता, (151) महमूदाबाद, (152) सिधौली (अ0जा0), (153) मिश्रिख (अ0जा0), (154) सवायजपुर, (155) शाहाबाद, (156) हरदोई, (157) गोपामऊ (अ0जा0), (158) साण्डी (अ0जा0), (159) बिलग्राम-मल्लांवा, (160) बालामऊ (अ0जा0), (161) सण्डीला, (162) बांगरमऊ, (163) सफीपुर (अ0जा0), (164) मोहन (अ0जा0), (165) उन्नाव, (166) भगवन्तनगर, (167) पुरवा, (168) मलिहाबाद (अ0जा0), (169) बक्शी का तालाब, (170) सरोजनीनगर, (171) लखनऊ पश्चिम, (172) लखनऊ उत्तर, (173) लखनऊ पूर्व, (174) लखनऊ मध्य, (175) लखनऊ कैन्टोनमेंट, (176) मोहनलालगंज (अ0जा0), (177) बछरांवा (अ0जा0), (179) हरचन्दपुर, (180) रायबरेली, (182) सरेनी, (183) ऊंचाहार, (232) तिंदवारी, (233) बबेरू, (234) नरैनी (अ0जा0), (235) बांदा, (238) जहानाबाद, (239) बिन्दकी, (240) फतेहपुर, (241) अयाहशाह, (242) हुसैनगंज एवं (243) खागा (अ0जा0) विधान सभा सीट शामिल हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं. कोविड-19 महामारी को देखते हुए नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप