लखनऊ: प्रमुख सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभी तक कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 550 है. 41 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. फिलहाल नए जिलों में कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. अभी तक जो नए केस सामने आएं है वो पहले ही क्वारंटाइन में रखे गए थे.
अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 550 मरीजों में से 47 पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. सबसे अच्छी खबर यह है कि पीलीभीत जिले से 2 केस सामने आए थे, जिसके बाद कोई नया केस नहीं आया है. मेडिकल टीम रोजाना करीब 2000 सैंपल ले रही हैं. रविवार को कुल 1980 सैंपल लिए गए हैं. वहीं 18001805145 नंबर पर टेली मेडिसिन परामर्श सोमवार से शुरू हो गया है.
मंगलवार से पूल टेस्टिंग
आईसीएमआर ने पूल टेस्टिंग की अनुमति दे दी है. इसमें कई सैंपल को एक साथ टेस्टिंग के लिए लाया जा सकेगा. मंगलवार से पूल टेस्टिंग शुरू हो जाएगी. इमजेंसी सेवाओं के लिए पहले से प्रोटोकॉल जारी है. निजी क्षेत्र और सरकारी क्षेत्र के लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं.