लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. वहीं, इस बीच नए सिरे से मरीजों के संक्रमित होने की जानकारी ने सूबे की योगी सरकार की चिंताएं बढ़ाने का काम किया है. इस बीच बच्चों के टीकाकरण का अभियान भी शुरू होना है. ऐसे में संचारी रोग निदेशक डॉ. जीएस वाजपेयी को परिवार कल्याण निदेशालय भेज दिया गया है तो बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ के निदेशक की कमान डॉ. आलोक कुमार को सौंपी गई है.
हालांकि, ये पहले पैरामेडिकल के निदेशक पद पर थे. इसके अलावा डॉ. अरुण प्रकाश चतुर्वेदी को सिविल अस्पताल, लखनऊ का निदेशक बनाया गया है. बता दें कि मंगलवार को 47 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया गया. यह चिकित्सा अधिकारी प्रमुख अधीक्षक, संयुक्त निदेशक, अपर निदेशक आदि पद पर रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप