लखनऊ: प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 82 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 468 नए मामले सामने आए हैं. 1,221 लोग कोविड से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल एक्टिव मामले की संख्या 8,966 रह गई है. इनमें से 5,350 लोग होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं तो 8 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
प्रदेश प्रतिदिन की पॉजिविटी दर 0.2 प्रतिशत है. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.2 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग की सर्विलास की कार्रवाई निरंतर चल रही है. प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,57,72,933 घरों के 17,20,04,712 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है.
प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है. बीते एक दिन में कुल 2,89,943 सैंपल की जांच की गई है. जिनमें 1,20,451 सैंपल आरटीपीसीआर के लिए भेजे गए है. प्रदेश में अब तक कुल 5,33,45,463 सैंपल की जांच की गई है.
46 लाख डोज लगाई गई
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को 4,58,810 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है. 1,91,41,183 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 37,94,632 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. अब तक कुल 2,29,35,815 डोजें लगाई गई हैं. जून में 1 करोड़ टीकाकरण करने के लक्ष्य के सापेक्ष में 12 दिनों में 46 लाख डोज लगाई जा चुकी है.
हेल्प डेस्क स्थापित
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं. इन कोविड हेल्प डेस्क में सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर व्यवस्था की गई है. जिन औद्योगिक ईकाइयों में 50 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहें उन ईकाइयों में लगभग 3,000 से अधिक कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं.
प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. रोजाना किए जा रहे टीकाकरण को 6 लाख करते हुए इसे 10 लाख तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जून में 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. अगले महीने से प्रतिदिन 10 लाख से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी पर कोविड टीकाकरण के कराने के साथ-साथ जन सेवा केन्द्र पर पंजीकरण निशुल्क सुविधा दी गई है.
कोविड के दृष्टिगत प्रदेश में अवस्थापना सुविधा बढ़ाई जा रही है. इसके तहत 80 हजार बेड प्रदेश में बढ़ाये गए है. रविवार को 100 बेड बढ़ाए गये हैं. प्रदेश में ऑक्सीजन समुचित मात्रा में उपलब्ध है. प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई समस्या न हो. इसके लिए 427 ऑक्सीजन प्लाण्ट अस्पतालों में लगाये जा रहे. 80 प्लाण्ट क्रियाशील हो गए हैं.
ब्लैक फंगस अपडेट
केजीएमयू में पिछले 24 घंटों में रविवार को 15 नए ब्लैक फंगस के मरीज अस्पताल में भर्ती हुए. जिसमें से 3 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है. वहीं, एक 75 वर्षीय गोरखपुर निवासी महिला की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में 3 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अभी तक ब्लैक फंगस के 377 मरीज भर्ती है.
इसे भी पढे़ं- कोरोना: बढ़ रहा रिकवरी रेट, आज सुबह मिले 256 नए मरीज