लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 4,467 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 63 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
बीते 24 घंटे के आंकड़े:
प्रदेश भर में बीते 24 घंटों में 3,432 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही डिस्चार्ज किए गए मरीजों का कुल आंकड़ा 66,834 पहुंच गया है. इसके अलावा 44,563 मरीज एक्टिव केस के तहत अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.
कोरोना से हुई मौतों की बात की जाए तो प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में 63 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 1,981 मरीज कोरोना वायरस की जद में आकर अपनी जान गवां चुके हैं.