लखनऊ : प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी कोविड रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को बीते 24 घंटे में 446 मरीज मिले, वहीं 149 मरीज कोविड से ठीक हुए, जबकि सक्रिय केसों की संख्या 1791 की करीब पहुंच गई है. लगातार सक्रिय केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को लखनऊ में सबसे अधिक 97 कोविड मरीज मिले. गौतम बुद्ध नगर में 69 पॉजिटिव मरीज मिले. इसके बाद तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 50 मरीज मिले. आगरा मे 14, मेरठ में 18 प्रयागराज में 17, आगरा में 13, वाराणसी में 11, गोरखपुर में 16 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि बिजनौर में 16 और झांसी में 10 संक्रमित मरीज मिले. बता दें कि बीते मंगलवार को 446 मरीज मिले थे और 149 मरीज कोविड से रिकवर भी हुए थे, जबकि बीते सोमवार को 176 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे, जबकि 86 मरीज कोविड से रिकवर हुए थे.
![जारी रिपोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-covid-update-routine-7209871_12042023221258_1204f_1681317778_956.jpg)
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कुल 97 मरीज मिले. यह मरीज चिनहट में 10, इन्दिरानगर में 16, अलीगंज में 13, एनके रोड में 10, आलमबाग में 17, सिल्वर जुबली में 10, टूडियागंज में 3, सरोजनीनगर में 13, गोसाईगंज में 3, मलिहाबाद में 1, इटौंंजा में 1 कोविड पॉजिटिव मरीज पाए गए, वहीं 30 मरीज कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या 406 पहुंच गई है.
![जारी रिपोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-covid-update-routine-7209871_12042023221258_1204f_1681317778_363.jpg)
स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि 'कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है. वृद्ध एवं बच्चों को भीड़ वाली जगहों पर ले जाने से बचें. सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें.
यह भी पढ़ें : दो सुपरवाइजर निलम्बित, अवर अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस, जानिए वजह